आज आप जानेंगे कि भारत में सबसे पहला आधार कार्ड किस व्यक्ति का बना था? साथ ही आधार कार्ड से जुडी कुछ जरुरी जानकारियाँ भी आपको पढ़ने के लिए मिल जाएगी।
आधार कार्ड क्या होता है?
आधार कार्ड भारतीय होने का एक प्रमाण है यानिकी यह एक तरह का id proof है जो सरकार द्वारा आपको प्रदान किया जाता है, यह बहुत जरुरी दस्तावेज है क्योकि इसकी जरूरत हर जगह होती है जहां आपको अपनी पहचान बतानी होती है जैसे सरकारी कार्यालयों में, विद्यालय, कोर्ट अन्य कई जगहो पर। बिना आधार कार्ड के आप सरकारी सुविधाओ का लाभ भी नही ले सकते हैं। आधार आपको 12 digit का unique identification number प्रदान करता है जो एक व्यक्ति का एक ही हो सकता है क्योकि आधार कार्ड बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है जिसमे आपके फिंगर प्रिंट लिए जाते हैं ताकि आप एक से अधिक आधार न बनवा सके। देश के लगभग 90 प्रतिशत लोगो का आधार कार्ड बन चुका है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!भारत में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
भारत में सबसे पहला आधार कार्ड एक महिला का बना था जिनका नाम रंजना सोनवाने है। यह टेमभीली गाँव की निवासी है जो महाराष्ट्र में स्थित है। उन्हें यह आधार कार्ड UPA सरकार में बम कर मिला था, 29 सितंबर 2010 को रंजना सोनवाने जी को देश का पहला आधार कार्ड मिला था।
FAQs
आधार कार्ड का जनक कौन है?
भारत आधार कार्ड सिस्टम का जनक नंदन एम. नीलेकणी को कहा जाता है इन्हें ही UIDAI का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
- क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा?
- एटीएम कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- जानिए डेबिट कार्ड ( Debit Card ) क्या होता है ?
- युपीआई आईडी (UPI ID) क्या होती है? UPI full form in Hindi
- पैन कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है?
- एफडी कितने प्रकार की होती है?
- स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंचता है?
- इंटरनेट बैंकिंग क्या है?
- बॉय नाम लिस्ट इन हिंदी A to Z – Boys Name in Hindi