कुत्ते पालने का चलन काफी पुराना है, प्राचीन काल से ही इंसानों के द्वारा कुत्तो को पाला जाता है तथा इन्हें बहुत ही वफादार माना जाता है। कुत्तों को पालने से कई तरह के फायदे भी होते हैं और उनके साथ मस्ती करने का मज़ा अलग ही होता है, यह एक दोस्त की तरह हमारे साथ रह सकता है, एक सैनिक की तरह हमारी रक्षा कर सकता है।
कुत्ते कई प्रकार के होते हैं और इनकी कई नस्ले होती हैं, अलग-अलग रंग अलग-अलग आकार के यह कुत्ते आज के समय बहुत से लोगों के द्वारा पसंद किये जा रहें हैं तथा पाले जा रहें हैं। कुत्तों को देख कर कई बार यह सोचने में आ सकता है कि आखिर कुत्तों की पूँछ क्यों होती है और कुछ लोग कुत्ते की पूंछ को काट क्यों देते हैं? ऐसा क्या कारण होगा कि कुत्तों की पूंछ को काटा जाता हैं।
कुत्तों की पूँछ क्यों होती है?
पूंछ हिलाते हुए कुत्ते गली, मोहल्ले में, घरो में घूमते रहते हैं, कुछ लोग इनसे डरते हैं तथा कुछ लोगों को इनके साथ टाइम बिताना काफी पसंद होता है। वह इन कुत्तो को बिस्कुट डालते हैं, उन्हें सहलाते हैं तथा उनके साथ मस्ती करते हैं, कुछ लोगों को तो आप कुत्तो के साथ बातें करते हुए भी देख सकते हैं। यह कुत्ते काफी हद तक इंसान की बातों को समझते हैं, यदि कुत्ता पालतू है और काफी समय से साथ है तो वह घर वालो की लगभग हर बात को समझने लगता है।
कुत्ते की पूंछ उसके जीवन में कई तरह की भूमिका निभा सकती है, और एक कुत्ते के लिए उसकी पूंछ काफी जरुरी भी होती है, पर कई बार कुछ कारणों से काटा जा सकता है। आपने भी कई ऐसे कुत्ते देखे होंगे जो बिना पूंछ के भी रहते हैं क्योकि इनके मालिक उनकी पूंछ कटवा देते हैं।
संतुलन बनाने में सहयोगी हैं पूंछ
भागते समय या कूदते समय एक पूंछ कुत्ते को संतुलन बनाने में मदद करती है, भागते समय यदि संतुलन बनाने के लिए पूंछ न हो तो मुड़ते समय या कूदते समय सन्तुलन बिगड़ने के कारण कुत्ता गिर सकता है। पूंछ को एक तरफ से दूसरी तरफ घुमाने से संतुलन बनता है और कूदने में भी मदद मिलती है। पूंछ के कारण कुत्तो को पानी में तैरने में भी मदद मिलती है, यह पूंछ के माध्यम से पानी में संतुलन बनाने में सफल रहते हैं।
शरीर को गर्म रखने में
कुत्ते पूंछ को हिलाते रहते हैं जिस कारण उनका शरीर गर्म रहता है और वह ऊर्जावान भी बने रहते हैं। तथा एक बड़ी सी पूंछ को वह सोते समय अपने चेहरे पर भी रख सकते हैं जिससे की एक आरामदायक नींद ली जा सकती है और तापमान को भी नियंत्रित किया जा सकता है। कुत्ते की पूंछ की संरचना ऐसी होती है कि वह उसे काफी तेजी से भी हिला सकता है तथा बहुत ठण्ड होने पर मांसपेशियों में घर्षण के कारण शरीर को गर्म कर सकता है, पर अधिकांश कुत्ते केवल संवाद के लिए ही पूंछ को हिलाते हैं।
संचार में सहायता
कुत्ते सबसे ज्यादा अपनी पूंछ का उपयोग अपनी भावना व्यक्त करने में करते हैं, कुत्तों के मूड का पता उसकी पूंछ के मूवमेंट से लगाया जा सकता है, यदि कुत्ता तेजी से पूंछ हिला रहा है तो आपसे कुछ मांग रहा है और यह अत्यधिक खुश है। यदि वह धीरे धीरे पूंछ हिला रहा है तो वह तनाव में हो सकता है, कुत्ता यदि पूंछ को नीचे की और दबा कर रखता है तो यह इस बात का संकेत हैं की वह डरा हुआ है।

कुत्तों की पूंछ क्यों काटी जाती हैं?
- कई बार कुत्ते की पूंछ को इसलिए काट दिया जाता है क्योकि पूंछ को काटने के बाद वह किसी के हाथ में नहीं आती है इस कारण कुत्ता किसी भी अपराधी को यदि पकड़ता है तो वह पूंछ को पकड़ कर कुत्ते को असहाय नहीं कर सकता है।
- पूंछ को काटने से कुत्ता तेजी से दोड़ सकता है। और उसे एक भारी पूंछ के साथ नहीं भागना पड़ता है, तथा भागते समय पूंछ से घायल होने का खतरा भी रहता है।
- बहुत से लोग कुत्ते को खुबसूरत बनाने के लिए पूंछ को काट देते हैं।
- पुराने समय में यह माना जाता था कि पूंछ को काटने से रेबीज नाम की बीमारी नहीं होती है, पर यह पूर्ण रूप से झूठ हैं, इसीलिए पुराने समय में पूंछ को काटा जाता था।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- कुत्ते का दिल 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है?
- कुत्ते की आयु कितनी होती है ? – Kutte ki Aayu kitni hoti hai ?
- पालतू कुत्तों के नाम हिंदी में – Dogs Name In Hindi
- कुत्ते हमारे क्रॉच को क्यों सूंघते हैं?