शादी के समय महिला संगीत न हो तो शादी अधूरी लगती है, इस संगीत के कार्यक्रम में परिवार के हर सदस्य के द्वारा डांस किया जाता है और कई बार तो किसी एक व्यक्ति को एन्करिन्ग करने के लिए भी दे दी जाती है। ऐसे में यदि वह अनुभवी है तो आसानी से एन्करिन्ग कर सकता है पर यदि पहली बार है तो उसे समस्या आ सकती है और पल पल वह सोचने लगता है कि किस तरह कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया जाएं तथा लोगों को बोर होने से बचाया जा सकें, वैसे यह इतना आसन काम नहीं है। संगीत के कार्यक्रम में Anchoring अत्यधिक महत्व होती है और इसके द्वारा ही कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है। इस लेख में कई संगीत कार्यक्रम के लिए शायरी दी गयी है जिनकी मदद से वह कार्यम्रम को मनोरंजक बना सकता है। यहा आपको Anchoring Shayari in Hindi, Ladies Sangeet Shayari, Shayari in Hindi on Anchoring Program, mahila sangeet shayari भी मिल जाएंगी।
संगीत कार्यक्रम के लिए शायरी
सात सूरों का संगम संगीत को है बनाता,
दो दिलो का बंधन शादी को है रचाता,
कई परिवारों का मिलन महफ़िल को है सजाता,
बुजुर्गो का आशीर्वाद, खुशियों में चार चाँद लाता,
खुशियों में चार चाँद लाता…
बस खुद को बना ले अपना
सारा जमाना अपना बन जाएगा
तनिक खुद के साथ झूम के देखो
हर दिन सावन नजर आएगा
मन मचल के मोर होना चाहिए,
संगीत की शाम है, थोडा शोर होना चाहिए,
दिखाने को तो रात भर डांस दिखाए हम आपको,
मगर आपकी तालियों में भी थोडा जोर होना चाहिए…
वो कठपुतलियो का संसार है
वो अठखेलिया करता बचपन है
वो नादानियों की महक है
वो मुस्कुराता हुआ जीवन
So I welcome all children’s to rock the stage
अब बुलाते है उनको जिनकी आज सगाई है
जिनके लिए हमने यह महफ़िल लगाई है
जिनका स्टेज पे हो रहा बेसर्बी से इंतज़ार है
स्टेज पे आपके लिए हो रहा बेकरार है।
जोरदार तालियो के साथ करे इनका स्वागत।
Anchoring Shayari in Hindi
दर्दे दिल बयाँ करने हैं आये,
आखिर बार दुल्हे को समझाने हैं आये,
शादी नहीं हैं वो लड्डू जिसे खाकर बस मजा आये,
ये तो वो फंदा हैं जिस गले पड़े वो पछताये…
नाचना रिंदगी भी होती है
नाचना खुदा की बंदगी भी होती है
कुछ पल झूम के देखो खुशी में तो
लगेगा कि नाचना जिंदगी भी होती है
तकदीर ने चाहा तकदीर ने बताया,
तकदीर ने आपको और हमको मिलाया,
खुशनसीब थे हम या वह पल,
जब आप जैसा हमसफर जिंदगी में आया…
जो खुसबू सी है, महक आंगन की है
बात मानते दादा दादी उन्ही की है
भाभी की सखा, भाइयो की मुस्कान सी है
जो वो कह दे बस वही Final है
हम सबकी प्यारी वो behan है।
Ladies Sangeet Shayari
एक दीपक की लो जली है
खुशियाँ द्वार पे खड़ी है
फूल राहों पे बिखरे
जुडी रिश्तो की ड़ोर है
ख्वाबों के परिंदे है
रास्ते बनी मंज़िले है
वक़्त की रेत पे
जुड़ गए आज लकीरे है …..
नग्मे बिखेरती ख्वाइश है
कारवां लिख रही तक़दीर है
एक दूजे के साथ जन्मो का साथ
सफर ऐ आलम यह जिंदगी है …..
जैसे अनगिनत तारों के साथ चांदनी हैं सजती,
कई परिवारों के साथ महफिले हैं बनती,
हँसी ठिठोली से जब गूँजता हैं प्रांगन,
तभी तो खिलता हैं शादी का आँगन…
जिंदगी का हर पल हो उत्सव
ऐसे कृत्य हो जाएं
कदम ऐसे पड़े धरती पर की
जीवन नृत्य हो जाए
लोग कहते है उम्र के साथ प्यार के रंग फीके पड़ जाते है
पर हमारे दादा दादी को देख क्यों वक़्त चुप हो जाता है
वो ही प्यार और वो ही मस्ती का समा फिर दिख जाता है
जब दादा दादी साथ मे स्टेज पे ठुमके लगाते है।
Shayari in Hindi on Anchoring Program
भाई की खास
भाभी के दिल के पास
रहगी जो हमेशा
तालियो के साथ स्टेज में बुलाते है
स्नेहपूर्ण प्यार से बंधी हैं रेशमसी डौर,
जिसके प्यार की सीमा का नहीं है छौर,
ले रहे हैं जो एक सपनों की उड़ान,
उनके प्यार की खुशबू महक रही है चहुओर…
“बुआ और ताई की परफॉर्मेंस देख हमें तो है भरोसा,
ऐसा ही कुछ धमाल करेंगे, लड़की के मौसी और मौसा!”
दोस्तो, आपको भावुक करने का कोई इरादा नहीं है मेरा।
अब दिल थाम के बैठिए क्योंकि इस शाम का सबसे नायाब नज़राना अभी बाकी है
“अब उनकी है बारी
जिन्हें जल्द ही करनी है घोड़ी की सवारी
कस लो कमर अपनी दर्शकों
देखें कैसी है दूल्हे राजा की तैयारी!
“अरे रुको ज़रा कहां जा रहे..
ताल से ताल मिलवाने को
अब हम आपकी दुल्हन को स्टेज पर बुलवा रहे”
दोस्तो, जोश बना कर रखें और दर्शकों तालियों से स्वागत करें होने वाली दुल्हनिया का…
“देख रहे हैं हम बड़ी देर से,
दूर बैठे हैं मुस्कुरा रहीं
देख सारे परफॉर्मेंस,
मानों अपनी बारी के लिए कोई प्लान बना रहीं
अभी तो स्टेज पर बंधेगी शमां
जब रंग जमाने को आएंगी दूल्हे की मां!”
अब बुलाते है उनको
मस्त जिनका अंदाज़ है
बिंदास, खुशमिज़ाज़, मस्तीखोर वो इंसान है
किसी को बातो में उलझाना कोई इनसे सीखे
इस घर के छोटे बेटे, जिन्हें कहते हम ……. है।
“मम्मी जी ने क्या खूब रंग जमाया है
मानों पापा जी पर भी अब डांस का नशा छाया है!”
“मम्मी पापा की धमाकेदार परफॉर्मेंस से शाम में आ गई जान
अब कीजिए स्वागत उनका जो है लड़की के ससुराल की शान
देने को प्रस्तुति जो होगी सुंदर बेहद
स्टेज पर उतर रही हैं दुल्हन की प्यारी ननद”
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान।
दिलों में विश्वास पैदा करता है,
हम सुब में कुछ आस पैदा करता है।
मिटटी की बात तो अलग है,
इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है।।
जैसा मूड हो वैसा
मंजर होता है
मौसम तो हर इंसान के
अंदर होता है।
आओ आज मुश्किलों को हराते हैं
चलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं।
ये नन्हे फुल तब महकते हैं
जब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैं
इन नन्हे मुन्हे फरिश्तो क लिए
जोरदार तालियाँ तो बनती हैं।
ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है।।
सारे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी से
गमों की आग बुझा दो चेहरे की हँसी से
हर कोई खुश रह नहीं सकता चाह कर भी
खुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी से।
सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है।
पलके खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।
संगीत कार्यक्रम के लिए शायरी
मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में,
मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती।।
मुद्दत से आता हर दिन
ज़िन्दगी में नई उम्मीद जागे
आज का दिन बख्शे खुशियां आपको
नेक कामोंसे सबके नसीब जागे।
कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने,
उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर।
इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,
तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर।
तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें हों
ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है।
mahila sangeet shayari
ठीक नहीं कहना मेरा सबसे यह हर बार,
करतल ध्वनि हो जाये तो हो जाये उपकार,
बिना कहे बजती रहें हर प्रस्तुति के बाद,
तड़-तड़ वाली तालियाँ तब है कोई बात।
तुम जो आए हो तो शक्ल-ए-दर-ओ-दीवार है और
कितनी रंगीन मिरी शाम हुई जाती है।
कुछ बयां कर देता हूं
कुछ छूपा लेता हूं
मै अपनी मुस्कान से ही
खूद को मना लेता हूं।
ये माना की जिंदगी की राह आसान नहीं
पर मुस्कुराकर चलने में कोई नुकसान नहीं
कव्वाल की शोभा कव्वालियों से होती है,
गुलाब की शोभा उसकी लालियो से होती है,
कलाकार की शोभा कलाकारियो से होती है,
और दर्शको की शोभा उनकी तालियों से होती है।
मुस्कुराने की मकसद ना ढूंढ
वरना जिंदगी यूं ही कट जाएगी
कभी बेवजह मुस्कुरा के देख
तेरे साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,
वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं।
संगीत कार्यक्रम के लिए शायरी
ग़र ख़ुद के साथ ज़ीना आ जाये
टूटे हुओं के ज़ख्मो को सीना आ जाये
हर पल बरसती है नियामतें कायनात की
बस हर दिन की मुबारक देना आ जाए
चेहरे पर हंसी और दिल में खुशी होती है
सही मायनों में यही जिंदगी होती है
और हंसना किसी इबादत से कम नहीं
किसी और को हंसा दो तो बंदगी होती है।
मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,
हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में।
पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,
इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में।।
अपनी कद्रदानी को,
इस तरह ना छिपाइए,
अगर प्रस्तुति पसंद आई हो,
तो तालियाँ बजाइये।
सुनता हूँ मैं कि आज वो तशरीफ़ लाएँगे
अल्लाह सच करे कहीं झूटी ख़बर न हो।
ऐ खुदा अपनी अदालत में हम सबके लिए ज़मानत रखना,
हम रहे या ना रहें, हमारे दोस्तों को यूँ ही सलामत रखना।।
दिन निकला हर दिन जैसा
पर आज का दिन कुछ ख़ास हो
अपने लिए तो जीते हैं रोज
आज सबके भले की अरदास हो।
बंधन में है दिल एक बहाली तो बनती है,
नीरस से माहौल में एक खुशहाली तो बनती है,
यह रंग जो बिखरे है पर्दें पर गर समेटने है तो,
जनाब आपकी एक ताली तो बनती है।
कार्यक्रम में खुशियों का महोत्सव हो जाएगा,
समंदर में लहरों का महोत्सव हो जाएगा,
शोभा आपकी और हमारी दो दूनी चार होगी,
जब आपकी तालियों का महोत्सव हो जाएगा।
इम्तिहान समझकर
सारे गम सहा करो
शख़्सियत महक उठेगी
बस खुश रहा करो।
पूजा हो मंदिर में तो थाली भी चाहिए,
गुलशन है गुल का तो माली भी चाहिए है,
दिल है दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,
कार्यक्रम है हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए।
गिर गिर गिरके यारों मुझको खूब संभलना आता है
जलकर बुझना आता है बुझ कर जलना आता है
अपने ही किस्मत लिखता हूं खुद अपने ही हाथों
मुझको सारी महफिल का अंदाज बदलना आता है।
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभी
हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं।
संगीत कार्यक्रम के लिए शायरी
ख़ुद से हो जाये मुहब्बत ऐसा कुछ इज़ाद करें
ख़ुद के ही विचारों से ख़ुद को आबाद करें
नफरत छोड़ आज के दिन मना लें खुशियां इतनी
कल ना रहें तो पंछी भी चहक चहक कर याद करें।
तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तो
हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर
लेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तो
कुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर।
तौड़ के हर एक पिंजरा उड़ चलो आसमा की और,
चाहे लाख लगा ले कोई बंदिशें, तौड़ दो हर एक छोर
करना है हर सपने को पूरा बस थान लो एक बार,
हर मुश्किल हल होगी जब इरादा होगा तुम्हारा कठोर।
ताली आप बजाओगे, बिखर जायेगा नूर,
बज जायेगा ह्रदय में, बच्चों के संतूर,
अधिक परिश्रम से किया, इनने आज धमाल,
ये बच्चे हक़दार हैं, ताली हो भरपूर।
अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,
तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर।
मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,
तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर।।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –