शादी जैसे शुभ अवसर पर परिजनों को एक खुबसुरत निमंत्रण कार्ड दे कर शादी में पधारने का अनुरोध किया जाता है। शादी की शुरुआत निमंत्रण कार्ड के बटने के साथ ही प्रारम्भ हो जाती है। एक सुंदरसा निमंत्रण पत्र शादी के इस समारोह के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। क्योकि यह शादी का एक मुख्य हिस्सा होता हैं और समारोह के बारे में पूरी जानकारी साझा करता है। यदि आप भी कार्ड प्रिंट करवाने से पहले कार्ड के मैटर की तलाश में है तो आपको यहा निमंत्रण शादी कार्ड मैटर हिन्दी में मिल जाएगा।
निमंत्रण शादी कार्ड मैटर हिन्दी – 1
ॐ श्री गणेशाय नमः
मान्यवर
भगवान श्री कृष्णा की असीम कृपा से
चि. रवि
(सुपौत्र – स्व. श्री आकाश एव श्रीमती जया)
(सुपुत्र – श्री मोहित एव लक्ष्मी देवी)
संग
सौ. कां. राधिका
(सुपौत्री – स्व. श्री प्रतीक एव श्रीमती सीमा देवी)
(सुपुत्र – श्री जीतेन्द्र एव रीता चौहान)
का शुभ विवाह वैशाख शुक्ल, एकादशी 12 फरवरी, 2022 की मधुर बेला पर निश्चित हुआ है
इस मधुर बेला पर अपने
स्नेहित आशीर्वाद की मुर्दूल ज्योत्सना से नाव दंपति के
भावी जीवन को ज्योतिमय करे।
ननिहाल पक्ष स्वागतटूर उत्तरकांशी विनीत
सतीश आहूजा, अजय आहूजा, शिवम आहूजा, वीर आहूजा
निमंत्रण शादी कार्ड मैटर – 2
श्री गणेश मंत्र
ऊँ
वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।
मान्यवर
सहर्ष निवेदन है ईश्वर की असीम अनुकंपा से
(सुपौत्र स्व. श्री सुनील चावला एव श्रीमती अंजली)
(सुपुत्र श्री भरत चावला एव श्रीमती राधा)
आयुष्मान चि. वैभव
शुभ विवाह
आयुष्मान सौ. कां. प्रीती
(सुपोत्रि श्री मयंक एव श्रीमती शीतल देवी)
(सुपुत्री श्री गजानंद एव श्री अनुष्का)
का शुभ विवाह 12 जून को सुनिश्चित हुआ है|
हमारी हार्दिक अभिलाषा है की परिणय की इस बेला मे आपका स्वागत है
आपके सानिध्य एव शुभाषीश से इनका मंगलमय जीवन पाठ आलोकित हो
दर्शंभिलाषी विनीत
आप और हम समस्त परिवार
निमंत्रण शादी कार्ड मैटर – 3
।। श्री कुलदेवी प्रसन्नo ।। ।। श्री भटीयाणी माजी नम:।।
दो प्राणी जीवन की नौका ले संसार सिंधु में उतर रहें ।
आशिष आपका पाने को उत्सुक नयनो से निद्यर रहें ।।
श्रीमान मान्यवर महोदय,
श्री मगवान की असीम कृपा से हमारे यहाँ
चि. सौ. कां. निधि कपाड़िया
(सुपुत्री – श्री तरुण कपाड़िया)
का शुभविवाह
चि. गीता
(सुपुत्र – श्री. शंकर नाथ जी)
के संग मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष 7 सोमवार, दिनांक 11.11.2022 को
निश्चित हुआ है। अत: आपसे सानुरोध है कि इस पावन परिणय की बेला
पर सहपरिवार पथारकर वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान कर के हमे अनुगृहीत करें ।
विनीत दर्शनाभिलाषी
धर्मेन्द्र कपाड़िया, सुरेश , निलेश, अक्षत,
नरेश, राजमल, किशन, परमेश्वर,
स्वागतोत्सुक
धारिणी -अमित, चंपा-अक्षय, दिव्या-नुकुल, फलक-मदन
मिठी मनुहार
मारे मासी रे बिवाह में जरूर पधारजोसा …………- पूजा
महारे बुआ की शादी में जरूर जरूर पथारना ……….- भजना
महारे जीजी रे विवाह में जलुल जलुल पधारजोसा
एकलव्या, गार्गी, कमलेश, महेश, निखिल, गार्गी, सूरज
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –