गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर

गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

स्वयं का घर होना बड़े सौभाग्य की बात है, यदि आपके पास स्वयं का घर है तो उसके लिए आपने या आपके पिताजी ने कड़ी मेहनत की होगी। घर का निर्माण करने के बाद अच्छा सा मुहरत देख कर गृह प्रवेश पूजा की जाती है जिसके साथ स्वरूचि भोज रखा जाता है, जिसके लिए निमंत्रण पत्र भेजा जाता हैं। यदि आप भी अपने घर की गृह प्रवेश पूजा या स्वरूचि भोज के लिए अपने परिवार के सदस्यों को निमंत्रण देना चाहते हैं तो इस लेख में आपको एक अच्छा सा गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर (griha pravesh invitation card in hindi) मिल जाएगा।

गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर – 1

प्रिय रंजीत जी,

मेरे नए घर के गृह प्रवेश के अवसर पर आप को आमंत्रित करना मेरे लिए खुशी की बात है मेरे द्वारा लिए गए ने घर के गृह प्रवेश के अवसर पर आपका से परिवार के साथ मंगल चरणों के आगमन पर हम बहुत खुश होंगे और विधि पूजा में आपकी उपस्थिति से हमें एक ऊर्जा भी मिलेगी|

आकांक्षी राजवीर कुमार और समस्त परिवार

दिनांक – 11/12/23
पता – 12, शालिनी रोड, लखनऊ
समय – सायं 8 बजे
फोन नंबर – XXXXXXXXX

कृपा कर सपरिवार पधार कर हमें आशीर्वाद दें|

Griha Pravesh Invitation Card – 2

प्रिय लखन कुमार जी,

आज बहुत हर्ष के साथ आपको बता रहा हूं कि पिछले 7 दिनों पहले से मकान बनकर तैयार हो चुका है और अब हम परिवार के सदस्य उसमें शिफ्ट होने जा रहे हैं जिसके लिए घर पर ही ग्रह पूजा का आयोजन किया गया है इस आयोजन में प्रीतिभोज भी शामिल है|

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप सपरिवार पधार कर हमें नए घर में समृद्धि सुख और शांति के लिए आशीर्वाद दें|

आकांक्षी आर्यन कुमार और सह परिवार

दिनांक – 12/12/2022
पता – 72, लक्ष्मण नगर, विदिशा

गृह प्रवेश निमंत्रण पत्र का मैटर griha pravesh invitation card in hindi

Invitation Card – 3

प्रिय मामा जी,
मेरे द्वारा लिए गए नए घर के गृह प्रवेश के अवसर पर आपका सपरिवार के साथ मंगल चरणों के आगमन पर हम बहुत ज्यादा खुश होंगे और विधि पूजा में आपकी उपस्थिति से हमें एक उर्जा भी मिलेगी।

आकांक्षी – तुषार दीक्षित और समस्त परिवार।

दिनांक – 10/08/2023
पता – 22, संगीता कॉलोनी, मुंबई
समय – सायं 7 बजे
मोबाइल – 1234567890

कृपया करके सपरिवार पधार कर हमें आशीर्वाद दें।

गृह प्रवेश निमंत्रण Card – 4

प्रिय सत्यम जी,

बहुत ही खुशी के साथ आपको सूचित कर रहा हूं की अब हम लोग अपने नए मकान पर शिफ्ट हो रहे हैं जिसके लिए हमने अपने मकान के गृह प्रवेश की विधि पूजा और प्रीतिभोज भी रखा हुआ है।

आपसे निवेदन है कि आप सब परिवार हमारे गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर पधारें और अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर हमें आशीर्वाद प्रदान करें।

आकांक्षी – भावेश और समस्त परिवार।

दिनांक – 10/02/2023
पता – 22 ऋषि नगर, बेतुल
समय: सायं 7 बजे
आकांक्षी – शक्ति सिंह और समस्त परिवार।
फ़ोन – xxxxxx

गृह प्रवेश के निमंत्रण का कार्ड – 5

66, परिधि नगर
हेदराबाद.
दिनांक – 04/09/2023

प्रिय भाई प्रशांत,

आपको यह जानकार बड़ी ख़ुशी होगी कि अगले माह 04/09/2023 को मेरे मकान का विधिवत उद्घाटन होने जा रहा है और उसी दिन हम लोग गृह प्रवेश करेंगे, इस शुभ अवसर पर हमलोग आपको सपरिवार आमंत्रित करते हैं, आशा है कि इस आयोजन में सम्मिलित होकर हमें कृतार्थ करंगे, हम आपकी प्रतीक्षा में रहेंगे। धन्यवाद

आपका मित्र
शेखर कुलकर्णी

FAQs

गृह प्रवेश क्या है?

गृह प्रवेश एक खास समय होता है जब किसी व्यक्ति या परिवार ने नए घर में रहने का निर्णय लिया होता है और वे अपने नए घर में प्रवेश करते हैं और उससे पहले पूजा पाठ हवन करते हैं।

गृह प्रवेश कब होता है?

गृह प्रवेश उस समय होता है जब नए घर को तैयार किया गया होता है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाती हैं।

गृह प्रवेश के दिन क्या करना चाहिए?

गृह प्रवेश की पूजा करना चाहिए तथा गृह प्रवेश के दिन आपको नए घर में स्वागत करने और नए स्थान की सजावट और सफाई करने की आवश्यकता हो सकती है। आप यह सुनिश्चित करें कि सभी चीजें सही जगह पर हैं और सब कुछ सुचरित हो रहा है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment