Lohri 2023 Wishes: लोहड़ी उत्तर भारत का एक त्यौहार है जो खास कर पंजाब में मनाया जाता है, इसके अलावा डोगरा, हरियाणवी और हिमाचलियों द्वारा और पंजाब, जम्मू, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी लोहड़ी मनाई जाती है। यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाई जाती है, लोहड़ी में रेवड़ी को प्रशाद के रूप में बाटा जाता है तथा लोकप्रिय गीत गाये जाते हैं, चौराहे पर आग जलाई जाती है जिसके आस पास लोग जमा होते हैं बधाई देते हैं, यह रात्रि का त्यौहार है। आपको और आपके परिवार को भी लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं , और अगर आप अपनों को इस त्यौहार की शुभकामनाएँ देना चाहते हैं तो यहाँ नीचे आपको बहुत से बधाई संदेश मिल जाएँगे। (Happy Lohri Wishes in Hindi 2023)
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Lohri Wishes 2023)
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आपके जीवन में हरदम
लोहड़ी की लख लख बधाइयां !
पॉपकॉर्न के साथ, मूंगफली रेवड़ी की भरमार,
दिल में खुशी और अपनों का ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आप सभी को लोहड़ी का त्योहार।
लोहड़ी की लख-लख बधाईयां।
लोहड़ी की आग दुखों का कर दे विनाश
और उसकी रोशनी भरे जीवन में खुशियों का प्रकाश
लोहड़ी की शुभकामनाएं।
हम आपके दिल में रहते हैं इसलिए हर गम सहते हैं,
कोई हम से पहले ना कह दे आपको, इसलिए हम पहले ही आपको “हैप्पी लोहड़ी” कहते
फिर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी!
लोहड़ी की लख लख बधाइयां
लोहड़ी के त्योहार में, सर शाम में, मौज मस्ती में, हसने और गाने में, आओ साथ में खो जाए खुशियां बातें में… लोहड़ी की हार्दिक शुभ कामनाएं।
गन्ने दे रस तों चीनी दी बोरी, फेर बनी उसतों मीठी-मीठी रेवड़ी, रल मिल सारे खाइये तिल दे नाल, ते मनाइये अस्सी खुशियां भरी लोहड़ी। हैप्पी लोहड़ी 2023
दिल की खुशी और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार || लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।
चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,मुझ
को आप मुबारक,मेरी तरफ
से आपको लोहड़ी मुबारक।।
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार
लोहड़ी की लख लख बधाईयां
सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहरी मुबारक हो आपको दोस्ती
और रिश्ते की गर्माहट के साथ..
लोहड़ी की लख लख बधाईयां
गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी
थोड़ी सी मस्ती बूंदो की बौछार कुछ दिन पहले से ही आपको मुबारक हो लोहड़ी का त्यौहार – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
हर दिन सजा हो नए सपनों से, आपका जीवन आबाद हो अपनों से… लोहड़ी का दिन ले कर आए साथ में सुख और समृद्धि की बहार…। मुबारक हो आपको ये त्योहार।
लोहड़ी परिवार और दोस्तों के साथ कुछ अच्छा समय बिताने का समय है। कुछ आनंद और आनंद लें। लोहड़ी पर अपनों के साथ शानदार समय बिताने की शुभकामनाएं।
फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन, जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी, विशिंग यू एंड योर फॅमिली अ वैरी हैप्पी लोहड़ी ||
लोहड़ी के पावन पर्व पर समस्त
देशवासियों को लोहड़ी की हार्दिक
शुभकामनाएं.
लोहड़ी का प्रकाश, जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्यौहार मनाए,
हैप्पी लोहड़ी!
ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar
पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई
तुहानू लोहरी दी लख लख वधाई
हैप्पी लोहरी
सूर्य को उसका तेज मुबारक दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक हमारी तरफ से आप को लोहरी मुबारक – हैप्पी लोहड़ी
आपके जीवन का हर दिन खुशियों से जगमगाए और लोहड़ी की आग में आपके सभी दुख जल जाएं….. आपको लोहड़ी की अग्रिम शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
मैं कामना करता हूं कि यह लोहड़ी हम सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य और खुशियों से भरपूर हो। हैप्पी लोहड़ी।
फेर आ गई भंगडे दी वारी, लोहड़ी मनाऊ दी करो तियारी, अग्ग दे कोल सारे आओ, सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ, लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई || लोहड़ी की शुभकामनाएं!
समस्त देशवासियों को हर्ष और
उल्लास के पर्व लोहड़ी की हार्दिक
शुभकामनाएं.
लोरी का प्रकाश,
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दे.
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो,
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो.
हैप्पी-लोरी !!
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए लोहड़ी के त्यौहार में नाच गाना की जिए” – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको और आपके प्रियजनों को खुशी और खुशी, स्वास्थ्य और समृद्धि, महिमा और सफलता की कामना …। लोहड़ी की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं!!!
तन में ~मस्ती, मन में ~उमंग, चलो ~आकाश में डालें रंग,
हो जायें सब ~संग-संग, उड़ायें ~पतंग. हैप्पी लोरी।।
फिर आ गई भांगड़ा बजाने की बारी चलो आयो फिर मनाएं हम साथ मे लोहड़ी – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं
ढेर सारा भांगड़ा, ढेर सारा गाना, ढेर सारी दावतें और ढेर सारा प्यार…। इस लोहड़ी पर आपको वह सब कुछ मिले जो आप चाहते हैं….. लोहड़ी की अग्रिम शुभकामनाएं।
मीठी बोली, मीठी जुबान,ते मीठे
ही पकवान, मेरी तरफ से आपको
लोहरी का यही शुभ पैगाम.
दिल की ~खुशी और अपनों का ~प्यार;
मुबारक हो आपको ~लोरी का त्यौहार!!
लोरी की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
गुलाब की खुशबू हवाओं की बहार लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा प्यार – हैप्पी लोहड़ी
लोहड़ी का त्योहार आपके जीवन को सकारात्मकता और आनंद से भर दे….. आप बड़े जोश और मस्ती के साथ इस फसल उत्सव का आनंद लें… लोहड़ी की अग्रिम शुभकामनाएं।
पंजाब भंगड़ा दे मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई.
हैप्पी लोहड़ी.
उनसे मेरा आखरी सलाम कह देना मेरी तरफ से उनको लोहड़ी की शुभकामनाएं दे देना – हैप्पी लोहड़ी
सोचा कि आप से बात कर ले लोहड़ी की शुभकामनाएं देने की सुरवात आप से कर लें – हैप्पी लोहड़ी
आप इस सर्दी की रात में अलाव की गर्माहट का आनंद लें और अपने आसपास सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपने साल की शुरुआत करें….. आपको अग्रिम रूप से लोहड़ी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
लोहड़ी का ‘त्योहार’ मनाएं,
आग में हम सारे दुख जलाएं,
आओ हम सब लोहड़ी मनाएं,
हैपी_लोहड़ी
अर्ज़ किया है-
लोहरी की लख-लख बधाईया,
खाओ जम कर के मिठाइयाँ .
बनी रहे आप सब की जोड़ी ,
आप सभी को Happy Lohri.
इससे पहले कि नेटवर्क जाम हो जाए लोहड़ी की बधाईयों की बौछार हो जाए हमारी तरफ से आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं – हैप्पी लोहड़ी
गुड़ और रेवाड़ी की मिठास साल भर आपके साथ रहे और आपके और आपके परिवार के लिए खुशियां और खुशियां लेकर आए। आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं।
क्या आप ढोल की आवाज़ पर अलाव के चारों ओर नाचने का आनंद ले सकते हैं और अपने प्रियजनों के साथ एक हर्षित और यादगार लोहड़ी मना सकते हैं। हैप्पी लोहड़ी एडवांस माय डियर।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –