B.A. का फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

B.A. का फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

किसी भी फ़ील्ड में एडमिशन लेने के लिए कई तरह के जरुर डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, आप यदि किसी कॉलेज में अद्द्मिस्सिओन लेना चाहते हैं तो आपको आपके कोर्स के अनुसार कई तरह डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है इनके बिना एडमिशन नहीं मिला पता है। दस्तावेज एक तरह का प्रमाण होता है कि स्टूडेंट एडमिशन लेने कल इए योग्य है तथा वह किसी भी जाली तरीके से एडमिशन नहीं ले रहा है, इसीलिए यह प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है ताकि कोई जाली तरीको से एडमिशन न ले सकें। क्या आप जानना चाहते है कि B.A. का फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? तो इस लेख में आगे आपको इसका उत्तर दिया गया है।

BA Course

BA Course 12th के बाद करियर बनाने का एक अच्छा विकल्प है, इस कोर्स को आप 12th उत्तीर्ण करने के बाद कर सकते हैं। BA का फुल फॉर्म Bachelor Of Arts होता है, बी.ए स्नातक डिग्री का कोर्स है जिसमे आप कई विषयों को चुन सकते हैं जिसमे मुख्यतः Anthropology, Archaeology, ,Education , Economics , English , French , Geography , German , Hindi , History , Library , Literature , Mathematics , Philosophy , Political , Public , Psychology , Sanskrit , Sociology ,Science , Science , Administration शामिल है। BA करने के बाद आप भारतीय प्रशासनिक सेवा, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट, इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर आदि की जॉब पा सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप Master Of Arts कर सकते हैं।

B.A. का फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • 10th की मार्कशीट
  • 12th की मार्कशीट
  • जाति- प्रमाण पत्र
  • निवास-प्रमाण पत्र तथा
  • आय-प्रमाण पत्र 
  • CLC (College Living Certificate)
  • Migration certificate
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अन्य।

यह भी पढ़ें : Teacher Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye?

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment