नमस्कार दोस्तों! आज के इस लेख आप जानेंगे की यूपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है और साथ ही यह भी जानेंगे की यूपीएस के क्या क्या कार्य होते है? हम आपके अधिकांश प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करते है और आप तक सही जानकारी पहुचने का काम करते है।
यूपीएस का फुल फॉर्म – What is the full form of UPS
यूपीएस का फुल फॉर्म Uninterruptible Power supply होता है। यह एक इलेक्ट्रिक उपकरण है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!यूपीएस क्या है?
यूपीएस का मुख्य कार्य किसी भी विद्युतिय यंत्र को उस स्तिथि में विद्युत उर्जा प्रदान करना होता है जब अचानक से बिजली चली जाती है यह कुछ समय के लिए कंप्यूटर, टीवी जैसे उपकरणों को पॉवर सप्लाई रुकने के बाद भी कुछ समय के लिए चालू रखने में सहायता करता है ताकि अचानक से उपकरण बंद ना हो जाए, कंप्यूटर जैसे उपकरण का अचानक बंद होना नुकसान पंहुचा सकता है आपका डाटा सेव करने से पहले यदि कंप्यूटर बंद हो जाता है तो आपका data पूनः प्राप्त करना नामुमकिन हो जाता है इसीलिए यूपीएस का प्र्योग किया जाता है ताकि आपको data सेव करने का समय मिल सके। यूपीएस का प्रयोग हॉस्पिटल्स में मोजूद उपकरणों को पॉवर ना होने पर भी चलते रहने में मदद करता है। साथ ही बहुत से उद्योगों में भी यूपीएस का प्रयोग किया जाता है।
यूपीएस के कार्य
यह अचानक वोल्टेज के बढ़ने या कम होने पर उपकरण को होने वाले नुकसान से बचाता है क्योकि इलेक्ट्रिसिटी इसी मेसे होकर गुजरती हैं, कई बार उपकरण कम ज्यादा वोल्टेज के कारण खरान हो जाते हैं या उनके आग लग जाती है।
यह इलेक्ट्रिसिटी के जाने पर अचानक उपकरण को बंद होने से रोकता है और उसे कुछ कम समय के लिए इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करता है क्योकि जब इसे इलेक्ट्रिसिटी मिलती है तब यह चार्ज होता है और जरूरत होने पर यानिकी इलेक्ट्रिसिटी के जाने पर उपकरण को इलेक्ट्रिसिटी प्रदान करता है जिससे की उपकरण अचानक बंद नहीं होता है।
उपकरण जैसे की कंप्यूटर यदि अचानक बन हो जाएँ तो उस पर किया जा रहा कार्य संग्रहित नहीं होता हैं यानिकी सेव नहीं होता है जिस कारण के तरह की समस्या आ सकती है, इस समस्या से बचने के लिए यूपीएस का उपयोग किया जाता है।
निष्कर्ष
यूपीएस को उपकरण है जो इलेक्ट्रिसिटी को सेव करके रखता है तथा लाइट के जाने पर उपकरणों को कुछ समय तक ऊर्जा के लिए जरुरी इलेक्ट्रिसिटी प्रदान करता है जिससे की काम पूर्ण किया जा सकें और अचानक पॉवर सप्लाई के रुकने के कारण उपकरण को किसी तरह का नुकसान न हो।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –