लोकसभा के पहले स्पीकर कौन थे?

लोकसभा के पहले स्पीकर कौन थे?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

इस लेख में आप जानेंगे कि लोकसभा के पहले स्पीकर कौन थे?

लोकसभा के पहले स्पीकर कौन थे?

लोकसभा के पहले स्पीकर का नाम था गणेश वासुदेव मावलंकर। यह एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे तथा इन्हें दादासाहेब के नाम से भी जाना जाता था। यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रुप में लोकसभा में निर्वाचित हुये तथा अहमदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सदस्य थे। यह इनकी पार्टी के एक उत्क्रष्ट वक्ता भी थे। स्वतंत्र भारत में हुए पहले आम चुनावों के बाद गणेश वासुदेव मावलंकर को मई 1952 में लोकसभा का प्रथम अध्यक्ष चुना गया था।

इनका जन्म 27 नवम्बर 1888 को हुआ था तथा इनका जन्मस्थान वडोदरा, गुजरात है। यह पढाई में काफी अच्छे थे तथा इन्होने गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद से विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। इनका मन समाज सेवा में अत्यधिक लगा रहता था। भविष्य में यह एक वकील बन कर उभरे और मावलंकर लोगों की मदद के लिए आगे आये थे। इन्होने देश के कई आंदोलनों में हिस्सा लिया था तथा यह गाँधी जी के असहयोग आन्दोलन में भी शामिल थे।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment