न्यून कोण किसे कहते हैं?

न्यून कोण किसे कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज का प्रश्न है न्यून कोण किसे कहते हैं? आइये जानते हैं कोण किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं।

कोण किसे कहते हैं?

कोण की परिभाषा – किन्ही दो किरणों या दो रेखाखण्डों के मिलने से जो झुकाव बनता हैं उसे कोण कहा जाता है। कोण को डिग्री में मापा जाता है यह 0° से 360° तक होता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

न्यून कोण किसे कहते हैं?

कोण कितने प्रकार के होते हैं?

  • शून्य कोण (Zero Angle)
  • न्यून कोण (Acute Angle)
  • समकोण (Right Angle)
  • अधिक कोण (Obtuse Angle)
  • ऋजु कोण (Straight Angle)
  • बृहत कोण (Reflex Angle)
  • सम्पूर्ण कोण (Complete angle)

न्यून कोण किसे कहते हैं?

शून्य कोण (Zero Angle) किसे कहते हैं?

शून्य कोण (Zero Angle) :- यदि दोनों किरणों के मध्य का झुकाव शून्य हो तो उसे शून्यकोण कहते हैं।

न्यून कोण (Acute Angle)

न्यून कोण (Acute Angle) :- जो कोण शून्य से बड़ा पर 90° से कम हो न्यूनकोण कहलाता है।

समकोण (Right Angle) किसे कहते हैं?

समकोण (Right Angle) :- 90° वाला कोण समकोण कहलाता हैं। इसकी एक रेखा पूर्णत सीधी होती है।

अधिक कोण (Obtuse Angle) किसे कहते हैं?

अधिक कोण (Obtuse Angle) :- 90° से अधिक पर 180° से कम वाला कोण अधिककोण कहलाता है।

ऋजु कोण (Straight Angle) किसे कहते हैं?

ऋजु कोण (Straight Angle) :- 180° वाले कोण को ऋजुकोण कहते हैं।

वृहत कोण (Reflex Angle) किसे कहते हैं?

वृहत कोण (Reflex Angle) :- 180° से अधिक पर 360° से कम वाला कोण वृहत कोण कहलाता है।

सम्पूर्ण कोण (Complete angle) किसे कहते हैं?

सम्पूर्ण कोण (Complete angle) :- 360° वाले कोण को सम्पूर्ण कोण कहते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment