हर किसी को अपने परिचित की शादी में जाना काफी पसंद होता है क्योकि शादी ही वह समय होता है जब आप परिवार वालो के साथ एक मूल्यवान समय बिताते हैं और काफी मनोरंजन करते हैं। शादी का समय जवाबदारियों भरा भी होता है इस समय काफी काम होते हैं, यदि आपके हिस्से में शादी के कार्ड बनवाने का काम आया है और आप मौसी की शादी के लिए बाल मनुहार तलाश रहे हैं तो आपको इस लेख में Shadi Card Shayari, शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार आदि मिल जाएँगे, जिन्हें वेडिंग कार्ड में लिखवाया जा सकता है।
मौसी की शादी के लिए बाल मनुहार
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना
हमारी मौसी की शादी में जलूल जलूल आना
फैशन का ज़माना है, शॅापिंग तो कर लेना |
मेरे मौसी की छादी में, आप आना मत भूलना ||

हल्दी है , चन्दन है, रिश्तो का बंधन है |
हमारी मौसी की छादी में आपका अभिनन्दन है |
तारों की महफ़िल होगी खुशियों का तराना होगा
हमारी मौसी की शादी में आपको जरुर जरुर आना होगा
चमकते सितारों में एक बात होती है इसके जरिये सबसे मुलाकात होती है
शादी है हमारे मौसी की जिसमे आपको आना होगा क्युकी शादी सिर्फ एक बार होती है
पलक पर चाँद उतरेगा सितारे मुस्करायेंगे
हमें ख़ुशी तब होगी जब आप हमारी मौसी की शादी में आयेंगे
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान
जिसे होगा प्यार वो बिन बुलाये आंयेंगे
हमारी महफ़िल में फूल नहीं दिल बिछाये जायेंगे
आपका इन्तजार है SMS की तरह,
मेरी मौसी की छादी में आना Ringtone की तरह |
आशीर्वाद देना Balance की तरह,
छादी में Busy रहना Network की तरह

चादंनी चाँद से होगी तो उजाला जमीन पर होगा
हमारी मौसी की शादी में आपको आना ही होगा
नन्हे – नन्हे पाँव है कैसे आँऊ बुलाने को |
मेरी मौसी की शादी में भूल न जाना आने को
Shadi Card Shayari
भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को
हे मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को
हमने आपको बता दिया है ,हमारी मौसी की शादी है
उसमे आपको आना है खूब धूम मचाना है
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे
मौसी की शादी में सबको नचाएंगे
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा !
निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा !!

कोल्डड्रिंक पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे
मौसी की शादी में धूम मचाएंगे
मंगल भवन अमंगल हारी !
द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी !!
एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !
प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश।।
शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार
सर्द गर्म ऋतु मौसम है खुश्वार
हमारी मौसी की शादी में आपका है इन्तजार
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे !
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
बेशक घर है दूर आपका फुरसत की मज़बूरी है
पर शादी में मेरी मौसी की आना बहुत जरुरी है
शादी में आने से आप ना शर्माना
हमारी प्यारी मौसी की शादी में
आप ज़रूर आना।
खुशियों की रात होगी, जश्न जरा हट के होगा |
मेरी मौसी की छादी में, जश्न जरा हट के होगा |

पूूडी खा के रसगुल्ले खाके कॉफ़ी पीके जाना जी
मोसी की शादी में पक्का पक्का आना जी
बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रे
दाना चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें
- शादी के बाद आधार कार्ड में पते में परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- [2023] मामा की शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में
- शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट Company/Office हेतु