बुआ की शादी के लिए बाल मनुहार

बुआ की शादी के लिए बाल मनुहार {Shadi Card Shayari 2024}

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जब घर के किसी सदस्य की शादी आती है तो परिवार का हर सदस्य काफी खुश होता है तथा इस अवसर पर आनन्द लेने के लिए उत्सुक होता है, शादी एक ऐसा अवसर होता है जिसमें परिवार के सभी लोगों से मिलने का मौका मिलता है तथा हर कोई मस्ती मजाक करता नज़र आता है। शादी के समय कई तरह की तैयारियां करना होती है और साथ ही अच्छे से शादी के कार्ड भी बनवाना होते हैं। शादी के कार्ड में बालमनुहार काफी महत्व रखता है और यह लोगों को आकर्षित भी करता है इसीलिए हर कोई एक अच्छा सा बाल मनुहार जरुर लिखवाता है। यदि आपके यहाँ बुआ की शादी है और आप बुआ की शादी के लिए बाल मनुहार तलाश रहे हैं तो सी लेख में आपको कई तरह के बाल मनुहार, Baal Manuhaar Shadi Ke Lie, Bal Manuhar In Hindi Wedding Card मिल जाएँगे।

बुआ की शादी के लिए बाल मनुहार

मीठी मीठी सर्दी है, सर्दी से न घबराना
मेरे बुआ की शादी में जरुर जरुर आना

शिकायत हमें मंजूर नहीं, ना कोई बहाना होगा।
हमारी खुशियों की खातिर, बुआ जी की छादी में हर हाल आना होगा।

बुआ की शादी के लिए बाल मनुहार
Bal Manuhar In Hindi Wedding Card

शिकायत हमें मंजूर नहीं, ना कोई बहाना होगा।
हमारी खुशियों की खातिर,
आपको हर हाल में बुआ की शादी में आना होगा

नन्हे – नन्हे पाँव है कैसे आँऊ बुलाने को |
मेरी बुआ की शादी में भूल न जाना आने को

कोल्डड्रिंक पियेगें, पॉपकॉर्न खायेगें |
बुआ की शादी में धूम मचायेगें

ठंडी का मौसम है, ठंडी से न घबराना |
मेरे बुआ की शादी, में जलूल से जलूल आना ||

भेज रहे है स्नेह निमंत्रण करके सुभविचार
ओ मान के राज हंस दे रहे है ये समाचार |
बडे विनय से हाथ जोड़कर करते है मनुहार
बुआ की शादी में आना है सहपरिवार

शादी में आने से आप ना शर्माना
हमारी प्यारी बुआ की शादी में
आप ज़रूर आना।

Shadi Ke Card Ke Liye Shayari

shadi ke card ke liye shayari

नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे
बुआ की शादी में सबको नाचेंगे..

भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे
बुलाने को हे मानस के राज हंस तुम
भूल ना जाने आने को

कोई बहाना अब काम नहीं
आना आपको सहपरिवार हमारे
बुआ की शादी में पक्का आना।

खुशियों की रात होगी जशन
जरा हट के होगा हमारे बुआ
की शादी में अंदाज जरा हट
के होगा

फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी बुआ की शादी में आएंगे

घर है बहुत दूर आपका फुर्सत निकाल
कर मेरे बुआ की शादी में ज़रूर आना।

balmanuhar shayari

डीजे बजा कर करेंगे हम सभी डांस
बुआ जी की शादी में है ये चांस

“ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है

आपके न आने से खुशी हमारी आधी है,
याद रखना ये हमारे बुआ की शादी है।

Balmanuhar Shayari

ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई
बहाना होगा हमारे बुआ की शादी
में जलूल- जलूल आना।

जोड़ी बनाई रब ने निभाना हमको
है हमारे बुआ की शादी में आना
आप सब को है।

रसगुल्ले खाके पूड़ी भजिये खाके
कॉफ़ी पीके जाना जी हमारे प्यारे
बुआ की शादी में ज़रूर
ज़रूर आना जी।

मिटाकर सब गिले शिकबे इनायत मुझ पर फरमाना
मेरी बुआ की शादी में मोहब्बत से चले आना।

ढोल ताशे हुए पुराने,डी० जे० का जमाना है।
बुआ की छादी में जुलूल से जुलूल आना है।

मिलन है दो परिवारों का,रस्म है
ख़ुशी मनाने की, हम सबको
इन्तजार है बस आपके आने का

गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान

latest balmanuhar shayari

हल्दी है चन्दन है रिश्तों का बंधन है
हमारे बुआ की शादी में आपका अभिनन्दन है

स्नेह निमंत्रण भेजा है आपको,
आपकी उपस्थिति में हों हमारे शुभ कार्य,
हर चेहरे पर मुस्कान विराजे,
आपका शुभाशीर्वाद है हमारा परम सौभाग्य

पूूडी खा के रसगुल्ले खाके कॉफ़ी पीके जाना जी
बुआ की शादी में पक्का पक्का आना जी

हल्दी है चन्दन है रिश्तों का बंधन है
हमारे बुआ की शादी में आपका अभिनन्दन है

Latest Balmanuhar Shayari

हमारी प्यारी बुआ जी के पावन-परिणय के शुभ अवसर पर,
प्यार भरा स्नेह निमंत्रण स्वीकार कीजिये,
पधारकर परिणय स्थल पर,
नव युगलों को अपना शुभाशीर्वाद प्रदान कीजिये

शादी कार्ड के शायरी

आपको स्नेह निमंत्रण भेजा है हमने,
हमारा निमंत्रण मनपूर्वक स्वीकार लीजिये,
हमारी मौसी के शुभ विवाह में आपका आगमन जरुरी है,
आपको आना ही है, अपने मन में ठान लीजिये,

हमारी बुआ के शुभ विवाह के शुभ अवसर पर,
प्रिय अतिथियों का हो आगमन,
हमें भी मिले खुशियों का मेला,
खुश रहे हमारा कोमल सा मन

रौनक होगी हर चेहरे पर,
जब आप हमारी बुआ जी की शादी में आयें,
खुशी के शुभ अवसर परमिल – जुलकर, नाचें गाएं धूम मचायें

ढोल नगाड़े बजेंगे,
गूँज उठेगी मीठी प्यारी शहनाई,
हमारी बुआ की शादी में आइयेंगा जरूर,
आपको खिलाएंगें खूब मिठाई,

सम्बन्धित लेख –

0Shares

Leave a Comment