एमसीबी कितने प्रकार की होती है?

एमसीबी कितने प्रकार की होती है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज आप जानेंगे कि एमसीबी कितने प्रकार की होती है?

एमसीबी किसे कहते हैं?

MCB एक ऐसी युक्ति है जो विद्युत परिपथ वियोजक के रूप में काम करती है। यह करंट के verload होने की स्थिति में अपने आप ऑफ यानी बंद हो जाती है और शोर्ट सर्किट से बचाव करती है।

MCB का Full Form

MCB का फुल फॉर्म Miniature circuit breaker है। MCB को हिंदी में लघु परिपथ वियोजक कहते हैं।

एमसीबी कितने प्रकार की होती है?

MCB पांच प्रकार की होती है –

  1. B Type
  2. C Type
  3. D Type
  4. K Type
  5. Z Type
  • B Type

MCB के type अपने ट्रिपिंग टाइम के लिए जाने जाते हैं, ज्यादा करंट फॉलो होने पर MCB ट्रिप हो जाती है। B Type MCB 3 से 5 गुना ज्यादा करंट फ्लो होने लगता है तो यह MCB 0.04 से 13 सेकंड के बीच में ट्रिप हो जाती है। इसका उपयोग Resistive और Domestic Appliances के लिए किया जाता है।

  • C Type

C Type के अंदर से 5 से 10 गुना ज्यादा करंट फॉलो होने पर यह MCB 0.04 से 5 सेकंड के बीच में ट्रिप हो जाती है। C Type की MCB का उपयोग Commercial और Industrial लेवल पर होता है। साथ ही इसका उपयोग दुकान में भी कर सकते हैं।

  • D Type

D Type कि MCB का ऑपरेटिंग टाइम 0.04 से 3 सेकेंड होता है, इसके अंदर से 10 या फिर 20 गुना ज्यादा करंट फ्लो हो तो वह 0.04 से 3 सेकेंड में ही ट्रिप हो जाती हैं। D Type MCB का उपयोग बड़ी मोटर को चलाने में किया जाता है।

  • K Type

K Type कि MCB का परेटिंग टाइम 0.1 सेकेंड से भी कम होता है तथा यह 8 से 12 गुना ज्यादा करंट फ्लो होगा तो वह 1 सेकेंड से भी कम समय में ट्रिप हो जाती है। इस MCB का इस्तेमाल एक्स रे मशीन, वेल्डिंग मशीन आदि उपकरणों का उपयोग की जाने वाली जगहों पर होता है।

  • Z Type

Z Type में 2 या 3 गुना ज्यादा करंट फ्लो होने लगता है तो यह 1 सेकेंड से भी कम समय में ट्रिप हो जाएगी। Z Type की एमसीबी का इस्तेमाल mcb motherboard,eltronic circuit protection के लिए होता है।

MCB के फायदे (Advantages of MCB)

  • mcb का इस्तेमाल फ्यूज की तुलना में आसान है।
  • एमसीबी फ्यूज से ज्यादा संवेदनशील होता है।
  • MCB को एक बार ट्रिप होने के बाद भी बार बार Use कर सकते हैं।
  • शोर्ट सर्किट होने पर यह तेजी से ट्रिप हो सकता है जो फोल्ट को रोकता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment