मीरा का जन्म किस रियासत में हुआ था

मीरा का जन्म किस रियासत में हुआ था

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

आज आप जानेंगे कि मीरा का जन्म किस रियासत में हुआ था?

मीरा का जन्म किस रियासत में हुआ था?

मीरा बाई का जन्मदिन 1498 ई. में पाली जिले के कुकड़ी नामक के गांव में हुआ था, तथा दुदा जी के पुत्र रतन सिंह के घर मीरा बाई का जन्म हुआ था, जो एक राजपुताना परिवार था।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

मीरा बाई 16वीं शताब्दी की भारतीय कवयित्री, रहस्यवादी और भगवान कृष्ण की भक्त थीं। वह भारतीय इतिहास की सबसे प्रसिद्ध महिला संतों में से एक है, और उनकी कविता आज भी दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करती है।

यह छोटी उम्र से ही भगवान कृष्ण भक्ति में लीं रहती थी और अक्सर ध्यान और प्रार्थना में घंटों बिताती थी। और पूरे भारत में यात्रा की और भगवान के प्रति प्रेम और भक्ति का संदेश फैलाया।

मीरा बाई अपनी कृष्ण भक्ति, कविताओ के लिए जानी जाती है, इनकी कविताएँ कृष्ण को समर्पित है और जाति व्यवस्था और महिलाओं के उत्पीड़न सहित अपने समय के पारंपरिक सामाजिक मानदंडों की अस्वीकृति को भी व्यक्त करती हैं। रूढ़िवादी तत्व हमेशा से ही मीरा की कृष्ण भक्ति का विरोध करते थे पर मीरा बाई ने अपना जीवन कृष्ण को समर्पित कर दिया था तथा कृष्ण को ही अपना पति मान लिया था। मीरा बाई को कई तरह के उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था पर वह कृष्ण भक्ति में अडिग रहीं।

FAQs

मीरा कौन थी?

मीरा कृष्ण भक्त थी ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment