हम सभी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और खास कर सभी के पास एंड्राइड मोबाइल होते हैं, एंड्राइड मोबाइल कम दामो से लेकर ज्यादा दामो तक उपलब्ध होते हैं इसीलिए हर कोई इन्हें अपनी पसंद और बजट के आधार पर खरीद सकता है। कई बार यह मोबाइल खराब होने लगते हैं तो ऐसे में इनकी जाँच की जरूरत होती है। अगर आप भी किसी एंड्राइड मोबाइल की जाँच करना चाहिए या फिर मेरे मोबाइल में क्या खराबी है इस बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस लेख को पूरा जरुर पढना चाहिए।
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है?
अगर आप सेकंड हैण्ड एंड्राइड मोबाइल खरोद रहें हैं तो आपको उसकी जाँच करने के बाद ही उसे खरीदना चाहिए। प्ले स्टोर पर आपको बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन मिल जाएंगी को आपको इस काम में मदद कर सकती है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!फ़ोन की खराबी जानने के लिए आप प्ले स्टोर से इस तरह की एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं जो आपको फ़ोन की खराबी के बारें बता सकती हैं। आइये जानते हैं उन एप्लीकेशन के बारे में –
- Phone Doctor Plus
- Test Your Android
- Phone Tester
- Test My Android Phone
- TestM
अगर आप हमारी सलाह माने तो TestM एप्लीकेशन सबसे अच्छा विकल्प है, आप इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तथा आपके फ़ोन की खराबियो के बारे में पता कर सकते हैं।
App Overview
Name | TestM Hardware |
Size | 22MB |
Category | Tools |
Company | TestM |
Installs | 1M+ |
Rating | 2.7/5.0 |
इस App के माध्यम से आप मोबाइल की स्क्रीन, साउंड, मोशन, Connectivity , हार्डवेयर, कैमरा चेक कर सकते हैं। साउंड में आप स्पीकर, माइक्रोफोन, हैडफ़ोन और मोशन में Accelerometer, कंपास, Gyroscope और कनेक्टिविटी में Wifi, ब्लूटूथ, GPS और हार्डवेयर में Light Sensor, Charger, Botton, Vibration, Proximity, Finger Print की जांच कर सकते हैं।
FAQs
आप फ़ोन में TestM नाम का सॉफ्टवेर इनस्टॉल कर यह पता कर सकते हैं कि मोबाइल में क्या प्रॉब्लम है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –