दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल किसके पास है?


अधिकतर लोग मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है, सभी अपने अपने बजट के अनुसार मोबाइल खरीदते हैं। आज की तारिख में हज़ार से लेकर करोड़ों तक के मोबाइल मोजूद है। मोबाइल किसी भी इंसान की पहचान की तरह काम करता है आपके हाथ में यदि किस महंगी कम्पनी का फ़ोन है या किसी कंपनी का महंगा मोबाइल है तो आपकी एक अलग ही छवि प्रदर्शित होती है। इसीलिए आज कल लोग महंगे फ़ोन खरीदना पसंद कर रहे है। आप सभी जानते है कि जितना महंगा मोबाइल होता है उतने ज्यादा फीचर उसमे मोजूद होते है पर मोबाइल बाहर से भी सुंदर दिखे इसलिए उसे हीरो और सोने चांदी से सजाया जा रहा है। क्या आप जानते है कि दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल किसके पास है? अगर नही तो आइये जानते है कि वो कौन शख्स है जो दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल चलाता है।

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल किसके पास है?

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल नीता अंबानी के पास है जो भारत के सबसे बड़े व्यापारी तथा विश्व के नोवे सबसे अमीर इंसान मुकेश अम्बानी की पत्नी है। नीता अंबानी के पास Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond है जिसकी कीमत 360 करोड़ रूपये है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment