दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल किसके पास है

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल किसके पास है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

अधिकतर लोग मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है, सभी अपने अपने बजट के अनुसार मोबाइल खरीदते हैं। आज की तारिख में हज़ार से लेकर करोड़ों तक के मोबाइल मोजूद है। मोबाइल किसी भी इंसान की पहचान की तरह काम करता है आपके हाथ में यदि किस महंगी कम्पनी का फ़ोन है या किसी कंपनी का महंगा मोबाइल है तो आपकी एक अलग ही छवि प्रदर्शित होती है। इसीलिए आज कल लोग महंगे फ़ोन खरीदना पसंद कर रहे है। आप सभी जानते है कि जितना महंगा मोबाइल होता है उतने ज्यादा फीचर उसमे मोजूद होते है पर मोबाइल बाहर से भी सुंदर दिखे इसलिए उसे हीरो और सोने चांदी से सजाया जा रहा है। क्या आप जानते है कि दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल किसके पास है? अगर नही तो आइये जानते है कि वो कौन शख्स है जो दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल चलाता है।

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल किसके पास है?

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल नीता अंबानी के पास है जो भारत के सबसे बड़े व्यापारी तथा विश्व के नोवे सबसे अमीर इंसान मुकेश अम्बानी की पत्नी है। नीता अंबानी के पास Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond है जिसकी कीमत 360 करोड़ रूपये है।

यह फ़ोन 2004 में लॉन्च हुआ था, इस मोबाइल में 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है साथ ही एक पिंक कलर का डायमंड लगा हुआ है, साथ ही इसमें हैक प्रिवेंशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है ताकि आसानी से जानकारी को चुराया न जा सकें। पंरतु अब इस फ़ोन की बिक्री बंद हो चुकी है, इस फ़ोन में आईफोन-6 के सारे फीचर्स हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल Iphone है यह अपने फीचर और सिक्यूरिटी के लिए जानी जाती है, इस कम्पनी का लेटेस्ट फ़ोन iPhone 14 Pro है। इसमें 128GB स्टोरेज है तथा 4.7 इंच और 5.5 इंच स्क्रीन डायगोनल का ऑप्शन मिलता है।

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond
Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond

दुनिया के 10 सबसे महंगे मोबाइल के नाम

             फोन           कीमत
Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond48.5 मिलियन डॉलर (करीब 402 करोड़ रुपये)
Stuart Hughes iPhone 4s Elite Gold9.4 मिलियन डॉलर (करीब 78 करोड़ रुपये)
Stuart Hughes iPhone 4 Diamond Rose Edition8 मिलियन डॉलर (करीब 66 करोड़ रुपये)
Goldstriker iPhone 3GS Supreme3.2 मिलियन डॉलर (करीब 26 करोड़ रुपये)
iPhone 3G Kings Button2.5 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये)
Diamond Crypto Smartphone1.3 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये)
Goldvish Le Million1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये)
Gresso Luxor Las Vegas Jackpot1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये)
Caviar Snowflake iPhone 14/15 Pro/Max Diamond5,36,710 डॉलर(करीब 4.44 करोड़ रुपये)
Goldvish Revolution488,150 डॉलर (करीब 4 करोड़ रुपये)
Virtue Signature Cobra310,000 डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये)
Caviar Daytona1,60,710 डॉलर (करीब 1.33 करोड़ रुपये)

Stuart Hughes iPhone 4s Elite Gold

दूसरा सबसे महंगा फोन iPhone 4s है, इस फ़ोन को स्टुअर्ट ह्यूजेस ने डिजाइन किया है। इस फोन में 500 से अधिक हीरों की प्रभावशाली श्रृंखला से सुसज्जित है। इसका रियर पैनल और लोगो 24 कैरेट सोने से बना है। Apple लोगो में 53 हीरे लगें गये हैं। होम बटन पर 8.6 कैरेट का हीरा है। फोन 7.4 कैरेट के हीरे के साथ भी आता है।

Stuart Hughes iPhone 4s Elite Gold
Stuart Hughes iPhone 4s Elite Gold

Goldstriker iPhone 3GS Supreme

Goldstriker 3GS Supreme 26 करोड़ रुपये का मोबाइल है जिसमे दो सौ डायमंड और 71 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का उपयोग किया गया है और 136 डायमंड भी लगे हुए है एवं रियर पैनल के एप्पल लोगो में 59 डायमंड लगे हुए हैं।

दुनिया के महंगे मोबाइल
Goldstriker iPhone 3GS Supreme

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment