खरगोश पानी पीता है या नहीं

खरगोश पानी पीता है या नहीं | क्या खरगोश पालना शुभ है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

खरगोश हर घास और सब्जियां खाता है। यह एक ऐसा जीव है, जिसे स्वयं के विकास के लिए फाइबर की अत्यधिक आवश्यकता होती है। इसे ब्यूल, कर्याल, तिम्बल, शहतूत आदि पौधों की पत्तियां अत्यधिक प्रिय है। इसके अलावा घास में दूर्वा, लूसरन, कलोवर, बरसीम और पालक आदि खरगोश बड़े मजे से खाता है। इसकी मनपसंद चीजों में शलजम, गाजर, चुकन्दर, फूल गोभी और हरे पत्ते वाली गोभी आदि आते हैं। इस जीव को साफ-सफाई में रहना बहुत पसंद है। अगर आप इसे पालना चाहते हैं तो आपको इसकी साफ़-सफाई का अत्यधिक ध्यान रखना होगा क्योंकि यह जीव गंदगी से बहुत जल्दी संक्रमित होते हैं। अब यह तो होगयी खरगोश के खाने और सफाई की बात चलिए अब आपको बताते हैं कि खरगोश पानी पीता है या नहीं?

खरगोश पानी पीता है या नहीं?

खरगोश पानी पीता है। यह आशंका लोगों के मन में इसलिए आती है क्योंकि वह घर में आते ही पानी पीना बंद कर देता है। इसका असल कारण यह है कि खरगोश के शरीर को एक दिन में केवल 350 मिलीलीटर पानी की आवश्यकता होती है। इसे पूरे दिन में 175 ग्राम आहार चाहिए होता है। खरगोश के शरीर को कम पानी की आवश्यकता होने के कारण उसे अपने शरीर के लिए खाद्य पदार्थों से ही पानी मिल जाता है।

क्या खरगोश पालना शुभ है?

बहुत से लोगों को तरह तरह के जानवर पलने का शौक होता है, कुछ लोग कुत्ता पलते है कुछ लोगों को बिल्ली पालने का शौक होता है तथा कुछ लोगों को खरगोश बड़े अच्छे लगते हैं, पर जो लोग ज्योतिश शास्त्र में ज्यादा मानते हैं उनके मन में यह सवाल जरुर आता है कि क्या खरगोश पालना शुभ होता है? या फिर खरगोश पालना अशुभ है!

जानवरों का पालने से आपके ऊपर इनका असर पड़ता है, और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खरगोश पालना शुभ ही है इसे पालने से सकारात्मकता बढती है और बुरी नज़र का असर घर के किसी व्यक्ति पर नहीं पड़ता है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है आसानी से और बार बार बीमार नहीं होता है।

खरगोश पालने से पहले व्यक्ति के मन में यह सवाल जरुर आता है कि क्या काले रंग का खरगोश पालना शुभ होता है या नहीं तो आपको बतादें कि खरगोश का रंग चाहे जो हो यह आपके लिए खुशहाली ही लाता है, और कहा जाता है कि काले रंग का खरगोश राहू के बुरे प्रभाव को खत्म करता है पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।

खरगोश की देखभाल कैसे करे?

खरगोश को कभी भी एक बंद पिंजरे में नहीं रखना चाहिए क्योकि उन्हें घुमने फिरने का शौक होता है, यदि इन्हें बंद पिंजरे में रखा जाएँ तो यह मानसिक रूप से बीमार होने लगते हैं। खरगोश होते तो छोटे हैं पर यह अत्यधिक खाते हैं इसीलिए इनको इनके पास हमेशा खाना रखना चाहिए ओअर यह मल भी अत्यधिक त्यागते हैं इसीलिए इनकी सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए और इन्हें समय समय पानी भी देते रहना चाहिए तथा पानी की शुद्धता का भी ध्यान रखना चाहिए और खरगोश को खराब या गंदा पानी नहीं देना चाहिए।

FAQs

खरगोश क्या खाते हैं?

खरगोश अक्सर हरे पौधों, घास को खाते हैं, गाजर, चुकंदर, फूल गोभी, और हरे पत्तों वाली गोभी खाते हैं।

खरगोश की सफाई के लिए क्या सुझाव हैं?

खरगोश सफाई न करने पर बीमार हो सकते हैं इसीलिए उन्हें हफ्ते में 2-3 दिन बार नहलाना चाहिए।

क्या खरगोश पानी पीते हैं?

हाँ! खरगोश पानी जरुर पीते हैं, अगर आप खरगोश पाल रहे हैं, तो उनके लिए पानी की सफाई का ध्यान जरुर रखें।

4. खरगोश का आवास कैसे बनाएं?

0Shares

Leave a Comment