मुकुट का पर्यायवाची शब्द

मुकुट का पर्यायवाची शब्द – Mukut Ka Paryayvachi Shabd

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आइये जानते हैं कि मुकुट का पर्यायवाची शब्द – Mukut Ka Paryayvachi Shabd क्या होता हैं।

जैसा की हम जानते हैं कि पर्यायवाची उन शब्दों को कहा जाता है जिनका अर्थ किसी दुसरे शब्द के समान ही होता हैं जैसे जल का पर्यायवाची पानी होता है। पर्यायवाची शब्द बहुत ही सरल विषय है पर यह आपको परीक्षा में अंक दिलाने का काम करता हैं और आपकी हिंदी को सुदृढ़ बनाते हैं, अगर आप चाहते हैं की आपको महत्वपूर्ण शब्दों के पर्यायवाची शब्द पता होतो आप हमारी इस साईट पर पर्यायवाची शब्दों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर तलाश सकते हैं, यहाँ आपको अनेक महत्वपूर्ण पर्यायवाची शब्द मिल जाएँगे। जो आपकी हिंदी के विषय में आने वाले पर्यायवाची शब्दों से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर देने में सहयोगी होंगे।

मुकुट का पर्यायवाची शब्द – Mukut Ka Paryayvachi Shabd

ताज, उष्णीष, किरीट, पगड़ी, साफा, राजमुकुट ।

मुकुट राजाओ, रानियों, देवी, देवताओं के द्वारा सिर पर पहना जाता है, मुकुट यह दर्शाता है कि मुकुटधारी व्यक्ति कुछ विशेषता रखता है इसीलिए विजय के बाद, राज्य राज्याभिषेक के बाद भी मुकुट पहनाया जाता हैं।

उम्मीद है आपको ऊपर दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपके किसी साथी को भी इस प्रकार की जानकरिया पढ़ने में रुचि है तो इसे यह जरुर साझा करें।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

3Shares

Leave a Comment