पर्यायवाची शब्दों की इस कड़ी में आज हम जोड़ने जा रहे हैं एक ऐसा शब्द जो कई प्रकार के गलत शब्दों को एक व्याख्या देता है। जीवन में कभी भी गलत शब्दों का उपयोग किसी के लिए भी प्रयोग नहीं करना चाहिए। चाहे आप कितना भी गुस्सा क्यों न हो या फिर कोई भी बात क्यों न हो, अपशब्द का प्रयोग करना बहुत ही गलत है। फिर भी आज कल वेब सीरीज और मूवीज में भी इसका प्रचलन बहुत ही अधिक बढ़ गया है। जिससे न केवल नौजवान अपितु बच्चे भी बिगड़ रहे हैं और इनका उपयोग करते ही जा रहे हैं। आज हम आपको इसी अपशब्द का पर्यायवाची शब्द बताने वाले हैं।
अपशब्द का पर्यायवाची
अपशब्द के पर्यायवाची हैं – गाली, अश्लील कथन, बदजबानी, अशिष्ट शब्द, दुर्वचन, अपभाषा, गलौज, अशोभनीय भाषा, दूषित शब्द, अशुद्ध शब्द।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!तो इस लेख में बस इतना ही। आप पर्यायवाची शब्दों की केटेगरी में और भी अन्य पर्यायवाची शब्द पढ़ सकते हैं और उन्हें सिख सकते हैं। उम्मीद करते हैं जिस भी परीक्षा की आप तैयारी कर रहे हैं उसमें आप सफल रहें।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –