देश के विकास के लिए नीति आयोग का गठन किया गया है । नीति आयोग विकास के लिए आवश्यक नीतियों पर नज़र रखने तथा उन्हें सफल बनाने के लिए योजनाए तेयार करता है। हर आयोग का अध्यक्ष होता है उसी प्रकार नीति आयोग का भी अध्यक्ष भी है क्या अप जानते है नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है? ( Niti Aayog Ka Adhyaksh Kaun Hota Hai ) अगर नही तो आइये जानते इस प्रश्न का उत्तर ।
नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है? ( Niti Aayog Ka Adhyaksh Kaun Hota Hai )
नीति आयोग जिसका अध्यक्ष भारत का प्रधानमंत्री होता है जो इस आयोग में बाकी के सदस्यों को चुनता है। नीति आयोग का फुल फॉर्म National Institution for Transforming India होता है ।
नीति आयोग के कार्य
नीति आयोग का कार्य राज्यों की सक्रिय हिस्सेदारी और राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं एवं रणनीतियों का एक उचित दृष्टिकोण विकसित करना। साथ ही राज्यों के साथ संरचनात्मक मदद की पहल करते हुए और तंत्रों के माध्यम से सहयोगपूर्ण संघवाद को बढ़ावा देना। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, वृतिकों तथा अन्य भागीदारों के सहयोगात्मक समुदाय के माध्यम से ज्ञान, नवाचार, उद्यमशीलता सहायक प्रणाली का निर्माण करना ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –