पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए?

पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

इस लेख में आप जानेंगे कि पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए?

पेपर देने जाने से पहले क्या करना चाहिए?

परीक्षा का समय एक समय होता है जब हर परीक्षार्थी घबराया हुआ प्रतीत करता है तथा बैचेन सा रहता है कि कई उससे कुछ गलती न हो जाएँ और उसका पेपर बिगड़ न जाएँ क्योकि यदि पेपर बिगड़ गया तो कम अंक आने पर कई तरह की पेशानियो का सामना करना पड़ सकता हैं। पर ऐसे समय में कभी भी घबराना नहीं चाहिए और कोशिश करना चाहिए सकारात्मकता बनी रहे ताकि हमें जितना याद है उसे तो हम सही से लिख सकें क्योकि घबराने से हम वह भी भूल सकते हैं जो हमें याद है। पेपर देने जाने से पहले अपने माता पिता के पैर छुएँ तथा भगवान को भी अगरबत्ती लगाएं, उनकी आराधना करे और उनके सामने सिर चुका कर ही परीक्षा देने जाएँ। परीक्षा देने जाने से पहले दही और मिश्री जरुर खाएं ऐसा करना शुभ माना जाता है।

परीक्षा में उपयोग आने वाली सारी वस्तुएं बैग में रख ले और उन्हें अच्छे चेक कर ले कि किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। या हम कुछ भूल तो नहीं रहें हैं जैसे – पेन, पेन्सिल, स्केल, रबर, शोपनर, प्रवेश पत्र, अतिरिक्त पेन, आवश्यक अन्य सामग्री।

सुबह एक बार जरुरी प्रश्नों के उत्तर जरुर पढ़ ले ताकि उत्तर लिखते समय समस्या न आये तथा अपने दोस्तों और शिक्षको से परीक्षा से सम्बन्धित सभी जानकारी जरुर रखे। और कोशिश करें कि परीक्षा के समय आधा घंटे पहले स्थान पर पहुचने की कोशिश करें।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment