नमस्ते दोस्तों! आशा करता हुआ आप सकुशल होंगे। आज के इस लेख में हम इस प्रश्न का उत्तर देंगे की प्रिंट प्रीव्यू की क्या उपयोगिता है? हमारी वेबसाइट आपके आसान, कठिन, सामान्य ज्ञान से सम्बंधित, परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण, राजनीती से सम्बन्धित, अनेक प्रकार के विषयों से स्म्बन्थित, प्रकृति विज्ञानं आदि से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर देने की पूर्ण रूप से कोशिश करती है। आप यहा पर उपस्थित जानकारी और प्रश्नों के उत्तरों को अपने परिजनों के साथ साझा कर उनके ज्ञान में भी वृद्धि कर सकते है, हमारा लक्ष्य लोगो तक प्रश्नों के सही उत्तर पहचाना है।
प्रिंट प्रीव्यू की क्या उपयोगिता है?
प्रिंट प्रीव्यू का अर्थ है किसी भी दस्तावेज की हार्ड कॉपी निकालने से पहले यानिकी प्रिंट करने से पहले स्क्रीन पर दस्तावेज़ को देखना। ताकि उसमे कोई त्रुटी हो तो उसे मुद्रण से पहले ठीक किया जा सके जिससे की कागज़ को दोबार प्रिंट करने से बचा जा सके तथा स्याही तथा टोनर की भी बचत हो सके। प्रिंट प्रीव्यू से समय की भी बचत होती है यदि दस्तावेज़ में किसी प्रकार की गलती हो जाती है और उसे प्रिंट कर दिया जाये तो पूनः इस प्रक्रिया को दोहराना होता है जिसमे समय और पैसो दोनों की खपत होती है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –