पृथ्वी पर खनिज कौनसी चट्टानों में सर्वाधिक पाए जाते हैं?

पृथ्वी पर खनिज कौनसी चट्टानों में सर्वाधिक पाए जाते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

खान से खोदने पर पाए गए पदार्थ को खनिज कहा जाता है। इनमे से उपयोगी पदार्थों में लोहा, अभ्रक, कोयला, बॉक्साइट, नमक, जस्ता, चुना आदि आते हैं। किसी भी पदार्थ को खनिज होने के लिए कठोर तथा क्रिस्टलीय होना आवश्यक है। खनिज एक ऐसा पदार्थ है जो क्रिस्टलीय और भौगोलिक परिस्थितियों के परिणामस्वरूप बनता है। खान से प्राप्त खनिज शुद्ध प्राप्त नहीं होता उसे पहले धोया जाता है उसके पश्चात धोने के बाद प्राप्त जल में मिटटी के कण और दूसरे घुलनशील तथा अघुलनशील यौगिक मिले रहते हैं। यही जल अंत में जलधा में मिल जाता है, इस प्रकार प्राकृतिक जलधारा दूषित हो जाती हैं। इसका ज्वलंत उदाहरण कोयलों की खानों से मिला अम्ल निस्त्रव है कोयले की खानों में कोयले के साथ कुछ मात्रा में पायराइट (FeS2) की मिली रहेती है। यही पायराइट जल से संयुक्त होकर फेरिक सल्फेट और अल्फियुरिका अम्ल बनता है। खनिज की निकाश नालियों के निस्त्राव के साथ सल्फ्यूरिक अम्ल और फेराइट भहाकर निकलता है। आइये जानते हैं कि पृथ्वी पर खनिज कौनसी चट्टानों में सर्वाधिक पाए जाते हैं?

पृथ्वी पर खनिज कौनसी चट्टानों में सर्वाधिक पाए जाते हैं?

पृथ्वी पर सबसे अधिक खनिज अवसादी चट्टानों में पाए जाते हैं। अपराधी चट्टाने का निर्माण चट्टानों के अपरदन एवं अपक्षय के कारण होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment