पुलकित होना का क्या अर्थ है ?


आज हम जानेंगे कि पुलकित होना का क्या अर्थ है ? और साथ ही जानेंगे कि पुलकित नाम के लड़को की राशि क्या होती है तथा इनका अंकज्योतिष क्या होता है और इनका व्यवहार कैसा होता है।

पुलकित होना का क्या अर्थ है ?

पुलकित होना अर्थात ख़ुशी से गदगद होना, प्रसन्न होना।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

वाक्य प्रयोग

  • अमीषा के पिताजी ने उसे नयी स्कूटी दिलाई तो उसकी आत्मा पुलकित हो उठी।
  • राजू की जब कक्षा में 1st रैंक लगी तो वह पुलकित हो उठा।
  • विकास ने जब अपने बच्चे के लिये खिलोने ख़रीदे तो वह पुलकित हो उठे।
  • आकांक्षा को जब पता लगा कि उसकी बहन ने नया घर खरीदा है तो वह अत्यंत पुलकित हो गयी।
  • मेरा मन जब पुलकित हो गया जब मुझे पता चला की मेरे भाई ने नयी दूकान खोल ली है।

हिन्दू धर्म में लड़के का नाम भी पुलकित रखा जाता है। पुलकित नाम के लड़के की राशि कन्या है तथा इनका चरित्र बहुत ही कोमल होता हैं यह मेहनत में विश्वास करते हैं तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं। इनका अंकज्योतिष 8 होता हैं।

आशा करता कि आप पुलकित होना मुहावरे का अर्थ समझ गये होंगे और साथ ही पुलकित नाम के लड़के की राशि क्या होती है तथा इनका चरित्र कैसा होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment