आइये जानते हैं कि अनुगृहीत शब्द का अर्थ क्या होता है? आपको हमारी इस साईट पर कई शब्दों के अर्थ मिल जाएँगे जिससे की आप आसानी से कठिन शब्दों के मतलब समझ सकेंगे और उन्हें जान सकेंगे।
अनुगृहीत शब्द का अर्थ क्या होता है?
अनुगृहीत शब्द का अर्थ होता है कि उपकृत या एहसानमंद।
अनुगृहीत को अधिकांश लोग अनुग्रहीत लिखते हैं जो इसका अशुद्ध शब्द है। व्याकरण के कुछ नियम होते हैं जिनके आधार पर शब्दों को जोड़ने पर नये शब्द बनते हैं। संस्कृत व्याकरण के नियमानुसार ‘ईत’ प्रत्यय जोड़ने पर शब्द बनने के बाद ‘र’ का परिवर्तन ‘ऋ’ में हो जाता है। इसीलिए ग्रह से गृहीत बनता है, इसी नियम के आधार पर पर अनुग्रहीत अशुद्ध शब्द है तथा अनुगृहीत शुद्ध शब्द है।
अनुगृहीत शब्द का वाक्यों में प्रयोग
- मैं अनुगृहीत हूँ और कहूँ क्या देवी ।
- मैं अनुगृहीत हूं कि आप मुझे सुनते है।
- मेरे ब्लॉग पर भी पधार कर अनुगृहीत करें।
- भारतेन्दुजी के भतीजे बाबू व्रजचन्दजी का अनुगृहीत हूँ।
- आप इसे स्वीकार कर मुझे अनुगृहीत कीजिए।
आशा करता हु कि अच्छे से सनझ गये होंगे कि अनुगृहीत शब्द का अर्थ क्या है? अगर आपको जानकारी अच्छी लगी होतो इसे अवश्य साझा करें , धन्यवाद।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –