राजा हरिश्चंद्र किसका पुत्र था?

राजा हरिश्चंद्र किसका पुत्र था?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आपको इस लेख में राजा हरिश्चंद्र से जुड़ी जानकारियां साझा की गयी है जैसे राजा हरिश्चंद्र कौन था? तथा राजा हरिश्चंद्र किसका पुत्र था आदि।

राजा हरिश्चंद्र किसका पुत्र था?

राजा हरिश्चंद्र सत्यव्रत के पुत्र थे जो सूर्यवंशी राजा थे. राजा हरिश्चंद्र भगवान राम के पूर्वज थे जिन्हें अपने सत्यवादी और धर्मपरायण होने की वजह से आज भी जाना जाता है। ऋषि विश्वामित्र के द्वारा हरिश्चन्द्र की परीक्षा ली गयी थी जिसमे उनसे उनका सम्पूर्ण राज्य मांग लिया गया था उन्होंने वचन का पालन करते हुए अपना राज्य उन्हें सोप दिया था तथा श्मशान में कर वसूली का काम करने लग गये थे।

राजा हरिश्चन्द्र हमेशा सत्य के रास्ते पर ही चलते थे और इसका स्वभाव बहुत ही निर्मल था इन्हें महादानी के रूप में भी जाना जाता है। इनके राज्य की राजधानी अयोध्या थी जो राजा राम की नगरी है। विषम परिस्थितियों में भी राजा हरिश्चंद्र ने धर्म का पालन करना नही छोड़ा था।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment