रामेश्वरम कब जाना चाहिए?

रामेश्वरम कहा है और रामेश्वरम कब जाना चाहिए?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

रामेश्वरम चार धामों मेसे एक धाम है जो हिन्दुओ के लिए बड़ा महत्व रखता है रामेश्वर में स्तिथ शिवलिंग हिन्दुस्तान के बारह शिवलिंगों मेसे एक है । यहाँ दूर दूर से पर्यटक घुमने के लिए आते है क्या आप भी रामेश्वरम जाना चाहते तो आइये जानते है रामेश्वरम के बारे में की रामेश्वरम कब जाना चाहिए? और यह क्यों प्रसिद्ध है आदि ।

रामेश्वरम कहा स्तिथ है?

रामेश्वरम तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम जिले में स्थित है। यहा जो शिवलिंग स्थापित उसे भगवान राम ने श्रीलंका से लौटते समय बनाया था । इसीलिए इसका नाम रामेश्वर मंदिर और रामेश्वर द्वीप रखा गया है। यह समुद्र के किरणे पर स्तिथ है इसलिए यहाँ काफी अच्छा लगता है जब यहाँ घुमने के लिए कोई आता है तो उसे बहुत ही आनंद की अनुभूति होती है ।   

रामेश्वरम कब जाना चाहिए? 

रामेश्वरम में अक्टूबर से अप्रैल के दौरान सबसे अधिक श्रदालु आते इस को यहाँ का सबसे अच्छा समय माना जाता है और यदि आप बारिश पसंद करते है तो आपको जुलाई से सितंबर के बीच यहा आना चाहिए । 

रामेश्वरम के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल

  • श्री रामनाथस्वामी मंदिर
  • अग्नितीर्थम
  • गंधमधन पर्वथम
  •  रियमन बीच
  • सी वर्ल्ड एक्वेरियम
  • कोथानदरामस्वामी मंदिर
  • जादा तीर्थम
  • अब्दुल कलाम हाऊस 
  • राम सेतु (एडम ब्रिज)

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment