पहली बार भारत का राष्ट्रीय ध्वज कब और कहां फहराया गया?


हर किसी देश का अपना एक राष्ट्रिय ध्वज होता है। वेसे ही भारत का राष्ट्रिय ध्वज है तिरंगा जो हमारी आन बान शान है जो भारत देश का प्रतीक है । सीमा पर खड़े जवान भी अपने हाथ में इसे ले कर खड़े होते है और इसके सम्मान में जान भी दे देते है । तिरंगे का समान हर भारतीय करता है और अपनी देश भक्ति का संदेश देता है । आज हम आपको जानकारी देंगे की पहली बार भारत का राष्ट्रीय ध्वज कब और कहां फहराया गया?

पहली बार भारत का राष्ट्रीय ध्वज कब और कहां फहराया गया?

पहली बार भारत का राष्ट्रीय ध्वज पारसी बागान चौक, कोलकत्‍ता में 7 अगस्‍त 1906 को फहराया गया था । राष्ट्रीय ध्वज की कांग्रेस के अधिवेशन में फहराया गया था।तब ध्वज लाल, पीले और हरे रंग की क्षैतिज पट्टियों से बनाया गया था।

तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में कब स्वीकार किया गया था? 

नारंगी, सफेद और हरे रंग वाला तिरंगा 22 जुलाई 1947 को आयोजित भारतीय संविधान सभा की बैठक में स्वीकृत किया गया था । फिर कुछ दिनों बाद देश को लम्बे समय से चल रहे स्वतन्त्रता संग्राम में सफलता मिली और हम 15 अगस्‍त 1947 को आज़ाद हो गये थे । 

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment