इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि रानी लक्ष्मीबाई कौन थी तथा रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कब हुई थी?
रानी लक्ष्मीबाई
रानी लक्ष्मीबाई का बचपन का नाम मणिकर्णिका ताम्बे था शादी बाद इन्हें रानी लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाने लगा। इनका जन्म वाराणसी में 9 नवम्बर 1828 को हुआ था। यह बचपन से ही योद्धाओ के बिच पली बड़ी थी और घुड़सवारी तथा युद्ध कोशल में निपुण थी, कम उम्र में ही यह तलवार आदि शस्त्र विद्या का अध्ययन कर चुकी थी। इनका विवाह गंगाधर राव से हुआ था। रानी लक्ष्मीबाई तथा गंगाधर राव का एक पुत्र था जिसका नाम था दामोदर राव पर इनकी मृत्यु चार माह की उम्र ही हो गयी थी जिसके बाद इन्होने आनन्द राव को गोद लिया था। दामोदर राव की मृत्यु के बाद गंगाधर राव बहुत दुखी थे तथा पुत्र वियोग में उनकी मृत्यु हो गयी थी, उनकी मृत्यु के पश्चात अंग्रेजो ने झाँसी को अपने कब्जे में करने की कोशिश करी पर रानी लक्ष्मीबाई और उनके साथियों ने आत्मसमर्पण नही किया और अंग्रेजो से मुकाबला प्रारम्भ कर दिया जिस युद्ध में रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु हो गयी थी इन्होने कंधे पर अपने गोद लिए हुए पुत्र आनंद राव को बाँध कर अंग्रेजो से घोड़े पर बैठ कर युद्ध किया था।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कब हुई थी?
रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु 18 जून 1858 को हुई थी। यह बहुत ही निडर विरंगाना थी जिनकी बहादुरी के किस्से आज भी कायम है।
FAQs
रानी लक्ष्मीबाई का जन्म जन्म वाराणसी में 9 नवम्बर 1828 को हुआ था।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –