क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है

क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

कुतुब मीनार हमारे देश की राजधानी में स्थित एक प्रसिद्ध मीनार है यह दिल्ली शहर के महरौली भाग में स्थित है, क़ुतुब मीनार एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहाँ दूर दूर से पर्यटक आते हैं। यह मीनार भारत देश का गौरव हैं। आगे आप जानेंगे कि कुतुब मीनार का निर्माण कब और किसने करवाया था तथा क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है?

कुतुब मीनार का निर्माण कब और किसने करवाया था?

धर्मवीर शर्मा (जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के एक पूर्व अधिकारी है) का कहना है कि कुतुब मीनार को 5वीं शताब्दी में सम्राट विक्रमादित्य ने बनवाया था। पर कुछ सरकारों ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ की तथा इस जानकारी को परिवर्तित कर दिया गया है और अब यह कहा जा रहा है कि दिल्ली के प्रथम मुस्लिम शासक क़ुतुबुद्दीन ऐबक ने ११९३ में क़ुतुब मीनार का निर्माण प्रारम्भ किया था और सन १३६८ में फीरोजशाह तुगलक ने इसकी पाँचवीं अंतिम मंजिल बनवाई थी।

क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है?

कुतुब मीनार 72.5 मीटर ऊंची है और इसमें 379 सीढ़ियां हैं तथा यह मीनार विश्व की सर्वोच्च ईंट निर्मित मीनार है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment