सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है


परीक्षा में पूछे जाने वाले कई प्रश्नों के उत्तर आपको हमारी इस साईट पर मिल जाएँगे और अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो उसे शेयर जरुर करें, इस लेख में आपको यह जानने को मिलेगा की प्रत्यय किस कहते हैं साथ ही आप जानेगे कि सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है कोनसा?

प्रत्यय किस कहते हैं?

किसी भी शब्द के अंत में जुड़ कर शब्द के अर्थ में परिवर्त करने वाले शब्द प्रत्यय कहलाते हैं, प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति + अय जिसमे प्रति का मतलब में बाद में तथा अय का अर्थ है चलने वाला। जिससे बनता है किसी भी शब्द के बाद में चलने वाला शब्द।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है

सावधानी शब्द में ‘ई’ प्रत्यय है तथा सावधान इसका मूल शब्द है । सावधान(मूल शब्द) + ई (प्रत्यय) = सावधानी।

‘ई’ प्रत्यय से बने अन्य शब्दसंस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है

क्रोधी, जंगली, भारी, निशानी, ईरानी, पाकिस्तानी, जापानी, हिन्दुस्तानी, चापलूसी आदि।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

FAQs

जंगली शब्द में कोनसा प्रत्यय है?

जंगली शब्द में “ई” प्रत्यय है। जिसका मूल शब्द जंगल है।

0Shares

Leave a Comment