आज आप जानना चाहते है कि आखिर डाकू शब्द का स्त्रीलिंग रूप है क्या? तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे और आपको बताएँगे कि डाकू शब्द का स्त्रीलिंग क्या होता है।
डाकू उन्हें कहा जाता है जो लोगो को लुटने का काम करते हैं यह एक निश्चित जगह पर रहते हैं और अपने आस पास रहने वाले या गुजरने वाले को लुटने का काम करते हैं, यह उनसे कीमती चीजे तथा पैसे यहा तक की खाने का सामान तक लुट लेते हैं। यह अपने साथ बंदूक भी रखते है ज्यादा खतरा महसूस होने पर किसी की जान लेने से भी नही हिचकिचाते हैं, यह अधिकतर समूह में काम करते हैं तथा इनके समूह में महिलाए भी होती है। इनका जीवन लूटपाट पर ही आश्रित होता है और यह डकेती का काम करते हैं। जैसा की आपने सुना ही होगा कि चम्बल में काफी डाकू पाए जाते हैं, और यह बड़ी बड़ी डकेतीयो को अंजाम देते हैं।
डाकू शब्द का स्त्रीलिंग रूप है
मूल रूप से डाकू का कोई भी स्त्रीलिंग रूप नही होता है उन्हें महिला डाकू कह कर ही सम्बोधित किया जाता है। आपको कई जगह यह पढने को मिल सकता है की डाकू का स्त्रीलिंग डाकिन होना है जो पूर्ण रूप से अशुद्ध है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- श्रीमान शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा?
- सुख दुःख में कौन सा समास प्रयुक्त हुआ है?
- संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?