चंचल शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है?

चंचल शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

नमस्कार दोस्तों स्त्रीलिंग और पुल्लिंग से जुड़े प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न माने जाते हैं। इन प्रश्नों को अक्सर परीक्षा में पूछा जाता है इस बात को ध्यान रखते हुए हम आपके लिए लाये हैं यह स्त्रीलिंग और पुल्लिंग की सीरीज जिसमे आपको प्रतिदिन महत्वपूर्ण शब्दों के स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्द बताए जाएँगे ताकि आप आवश्यकता होने पर इन शब्दों का प्रयोग कर सके या फिर परीक्षा में अंक प्राप्त कर सके इस लेख में चंचल शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है? इस प्रश्न का उत्तर दिया गया है।

चंचल शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है – Chanchal Ka Streeling Kya Hai?

पुल्लिंग शब्दस्त्रीलिंग शब्द
चंचलचंचला
ChanchalChanchala

चंचल शब्द का स्त्रीलिंग रूप चंचला है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

चंचल नाम का अर्थ सक्रिय, शरारती, जीवंत होता है। तथा चंचल शब्द का अर्थ होता है “जो बराबर गतिशील हो” ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment