जिन लोगो को हिंदी भाषा का थोड़ा कम ज्ञान होता है वो अकसर स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्दों को लेकर भ्रमित रहते हैं और इनका उपयोग करते समय कुछ ना कुछ गलती कर बैठते हैं आप के साथ ऐसा ना हो इसलिए हम लेकर आये है आपके लिए यह स्त्रीलिंग और पुल्लिंग की सीरिज जिसमे आपको महत्वपूर्ण शब्दों के स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्द यानिकी रूप बताए जाएँगे। आज हम आपको यह बताएँगे कि हाथी शब्द का स्त्रीलिंग रूप है क्या?
हाथी शब्द का स्त्रीलिंग रूप है
हाथी शब्द का स्त्रीलिंग रूप हथिनी है, हाथी एक विशाल जानवर है जो शाकाहारी होता है जिसका आकार काफी बड़ा होता है और इसका वजन 3000 से लेकर 6000 Kg तक हो सकता है। यह भूरे रंग का जानवर है जिसकी एक लम्बी सी सूंड होती है तथा बड़े बड़े 2 दांत बाहर की तरफ निकले हुए होते हैं और बड़े बड़े कान अलग ही दिखाई देते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –