हमारी इस स्त्रीलिंग शब्द और पुल्लिंग शब्द की सीरीज में आपका स्वागत है। हम यह सीरीज इसलिए ले कर आये हैं ताकि उन लोगो को मदद मिल सके जो स्त्रीलिंग शब्द और पुल्लिंग शब्द जानना चाहते हैं। बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें स्त्रीलिंग शब्द और पुल्लिंग शब्द का पूर्ण रूप से ज्ञान नही है पर वो जानना चाहते है ताकि उन्हें किस भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। बहुत से ऐसे विद्यार्थी है जो परीक्षा की दृष्टि से स्त्रीलिंग शब्द और पुल्लिंग शब्द जानना चाहते है क्योकि यह अच्छे अंक दिला सकते हैं।
पाठक शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा?
पाठक शब्द का स्त्रीलिंग रूप पाठिका होगा। जो कहानी ,कविता ,लेख ,निबन्ध या अखबार आदि पढ़ते है उन्हें पाठक कहा जाता है। पाठक एकवचन शब्द है इसका बहुवचन पाठको होता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –