उपसर्ग से जुड़े शब्दों का ज्ञान होना जरुरी है क्योकि यह परीक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है और वाक्यों की शुद्धता के लिए भी आवश्यक है। इस लेख में संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है इस प्रश्न का उत्तर दिया गया है साथ आपको उपसर्ग की परिभाषा तथा उदाहरण भी देखने को मिल जाएँगे।
उपसर्ग की परिभाषा
वह शब्द जो किसी अन्य शब्द की शुरवात में जुड़ कर उस शब्द में विशेषता लाने का काम करता है उपसर्ग कहलाता है यह स्वतंत्र रूप से प्रयोग नही होते हैं यह किसी अन्य शब्द के अर्थ को परिवर्तित करने का काम करते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
संस्कार शब्द में ‘सम्‘ उपसर्ग है।
उपसर्ग के उदाहरण
- प्र+हार = प्रहार
- आ+हार = आहार
- सम्+हार = संहार
- वि+हार = विहार
- वि + आ + करण = व्याकरण
- अन्+आ+चार = अनाचार
- सत्+आ+चार = सदाचार
हिंदी में प्रयुक्त संस्कृत उपसर्ग-
“प्र, परा, अप, सम्, अनु, अव, आ (आं), नि, अधि, अपि, अति, निस्, निर्, दुस्, दुर्, वि, सु, उत् ,उद्, अभि, प्रति, परि तथा उप आदि।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –