मुहावरों से सम्बन्धित प्रश्न परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं इसीलिए हूँ आपके लिए लाये है कुछ खास मुहावरे, आज उन्ही मेसे एक है आँख की किरकिरी, इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि आँख की किरकिरी होना मुहावरे का अर्थ क्या है? और साथ ही इस मुहावरे का वाक्य प्रयोग भी जानने को मिलेगा।
आँख की किरकिरी होना मुहावरे का अर्थ है
आँख की किरकिरी होना मुहावरे का अर्थ है कि अप्रिय होना, आँख को चुभना, शत्रु, जिसे देख कर कष्ट होता हो।
आँख की किरकिरी होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
- जब से विकास ने मेरे भाई के साथ बुरा किया है तब से वह मेरी आँख की किरकिरी बन गया है।
- पुणे में कांग्रेस के नेता लोगो की आँख की किरकिरी बने हुए हैं।
- राधा और अनुष्का के जब से झगडा हुआ है तभी से वो दोनों एक दुसरे की आँख की किरकिरी बनी हुई है।
- अगर कोई अच्छा काम करता है तो वह बुरे लोगो की आँख की किरकिरी बन जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ
- आ बैल मुझे मार का अर्थ
- एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी का अर्थ और वाक्य प्रयोग