इस लेख में आप जानेंगे कि एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी का अर्थ (Chori Upar Se Seena Jori Ka Arth) और वाक्य प्रयोग क्या है। यह प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है।
एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी का अर्थ (Chori Upar Se Seena Jori)
एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी का अर्थ होता है गलती करने के बाद भी अकड़ दिखाना। अगर कोई गलती करता है तो उसके बाद माफ़ी मांगने की जगह वह रोब गांठना शुरू कर देता तो वहा यह लोकोक्ति प्रयोग की जाती है। गलती करने के बाद अगर कोई माफ़ी ना मांगे या उसकी आँखों में जारा सी भी शर्म ना हो जब अत्यधिक गुस्सा आता है आप इस मुहावरे को ऐसी ही किसी परिस्थिति में प्रयोग कर सकते हैं।
एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी का वाक्यों में प्रयोग
- राकेश ने कॉलोनी का गेट तोड़ दिया और ऊपर से पैसे देने से भी मना कर रहा है, यह तो वही बात हो गयी कि एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी।
- राम स्कूल की छुट्टी के लिए बहुत बार झूठ बोलता है और पकड़े जाने पर माफ़ी भी नही मांगता है देखो यह तो वही बात हो गयी एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी ।
- विवेक की आदत है एक तो गलती करता है और माफ़ी भी नही मांगता है यह तो एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी वाली बात हो गयी।
- रात को मोहित घर पर लेट आता है और पिताजी के समझाने पर गुस्सा करता है तो उसके पिता जी उससे कहते है एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –