समास से जुड़ी जानकारियों को पढ़ने के लिए आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं इसमें समास की परिभाषा भी दी गयी है। आइये जानते हैं कि सुख दुःख में कौन सा समास प्रयुक्त हुआ है
समास किसे कहते हैं?
जब दो शब्द मिल कर किसी नए शब्द का निर्माण करते हैं और इस यह दो शब्दों से मिल कर बना शब्द नया और छोटा शब्द होता है उन्ही शब्दों को समास कहते हैं। समास में कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ स्पष्ट होता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!समास के सामान्य उदाहरण
- रसोई का घर = रसोईघर
- राजा का पुत्र = राजपुत्र
- हाथ की कड़ी = हथकड़ी
समार के प्रकार –
- अव्ययीभाव समास
- तत्पुरुष समास
- द्विगु समास
- द्वंद समास
- कर्मधारय समास
- बहुव्रीहि समास
सुख दुःख में कौन सा समास प्रयुक्त हुआ है?
सुख दुःख में द्वंद्व समास प्रयुक्त हुआ है।
द्वंद्व समास
ऐसे समास शब्द जिनमें दोनों पद प्रधान होते हैं और जब उन शब्दों का समास किया जाता है जब समय इत्यादि योजक शब्दों का उपयोग होता है, उस समास को द्वंद समास कहा जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –