नीलकंठ में कौन सा समास है

नीलकंठ में कौन सा समास है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

समास संक्षेप करने की वह प्रक्रिया है जिसमे दो या दो से अधिक शब्दों का परस्पर सम्बन्ध बताने वाले शब्दों एवं कारक चिह्नों का लोप ज्ञान हो तथा उन दो अथवा दो से अधिक शब्दों के मेल से बने एक स्वतन्त्र शब्द को समास कहा जाता है। आसान भाषा में समझा जाए तो संक्षिप्तिकरण को समास कहते हैं। आगे आप जानेंगे कि नीलकंठ में कौन सा समास है?

नीलकंठ में कौन सा समास है?

नीलकंठ में कर्मधारय समास है, कर्मधारय समास (Oppositional Determinative Compound) का अर्थ है कि जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य यानिक एक पद उपमान और दूसरा पद उपमेय हो उसे कर्मधारय समास’ कहते हैं।

कर्मधारय समास के उदाहरण

  • नीलकमल – नीला है जो कमल
  • पुरुषोत्तम – पुरुषों में है जो उत्तम
  • परमानंद – परम है जो आनंद
  • महावीर – महान है जो वीर
  • महापुरुष – महान है जो पुरुष
  • प्रधानाध्यापक – प्रधान है जो अध्यापक
  • कापुरुष – कायर है जो पुरुष
  • भलामानस – भला है जो मानस
  • लालटोपी – लाल है जो टोपी
  • महाविद्यालय – महान है जो विद्यालय
  • अधपका – आधा है जो पका
  • महाराज – महान है जो राजा
  • पीतांबर – पीत है जो अंबर

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment