समास किसे कहते हैं?
समास के भागो को समझने से पहले हमे यह जानना होगा ही समास किसे कहते है? समास हिंदी व्याकरण का वह मुख्य हिस्सा है जो संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण की तरह ही महत्व रखता है। समास छः प्रकार के होते है अव्यवीभाव , कर्मधारय , द्विगु, द्वन्द्व, तत्पुरुष, बहुव्रीहि समास। समास की रचना मे दो पद पाए जाते हैं पूर्वपद और उत्तरपद। आसन भाषा में कहा जाए तो दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया शब्द बनता है वो समास कहलाता है। आईये जानते हैं कि बहुव्रीहि समास (Bahuvrihi Samas) किसे कहते हैं? एवं इसके उदारण।
समास के प्रकार
- बहुव्रीहि समास (Polyglot Samas)
- द्विगु समास (Double Bond)
- द्वन्द समास (Dwand Samas)
- अव्ययीभाव समास (Extravagance)
- तत्पुरुष समास (Tatpurush Samas)
- कर्मधारय समास (Karmdharay Samas)
बहुव्रीहि समास (Bahuvrihi Samas) किसे कहते हैं?
जिस पद में किसी भी प्रकार का पद प्रधान मोजूद नही होता है तथा सम्पूर्ण पद किसी अन्य के विशेषण के रूप में उपयोग किया जाता है बहुव्रीहि समास कहलाता है। किसी भी प्रकार के सामासिक पद में उपस्थित प्रथम एवं द्वितीय दोनों पद स्वयं का अर्थ त्याग देते हैं और दुसरा अर्थ प्रकट करते है तो वे बहुव्रीहि समास कहलाते हैं।
बहुव्रीहि समास के उदाहरण
- कलह है प्रिय जिसको वह = कलहप्रिय
- पीत है अम्बर जिसका = पीताम्बर
- जो बल के साथ है = सबल
- शीघ्र (आशु) हो जाता है जो तोष = आशुतोष
- चार हैं भुजाएं जिसकी = चतुर्भुज
- विष को धारण करने वाला = विषधर
- नीला है कंठ जिनका = नीलकंठ
बहुव्रीहि समास के प्रकार
- समानाधिकरण बहुव्रीहि समास
- प्रादी बहुव्रीहि समास
- व्यतिहार बहुव्रीहि समास
- व्याधिकरण बहुव्रीहि समास
- तुल्ययोग बहुव्रीहि समास
समानाधिकरण बहुव्रीहि समास
इसमें मोजूद समास साधारणतः कर्ताकारक होते हैं, साथ ही समस्तपद द्वारा जो अन्य उक्त होता है, वह कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, संबन्ध, अधिकरण आदि विभक्ति रूपों में भी उक्त होता है।
उदाहरण
- जिसे कलह प्रिय हो = कलह प्रिय
- कर लिया है करी जिसने = कर्तकार्य
- दिया गया है धन जिसके लिए वह = दन्तधन
- जीती गई इन्द्रियाँ जिससे वह = जितेन्द्रिय
प्रादी बहुव्रीहि समास
किसी भी प्रकार के बहुव्रीहि समास में पूर्व पद उपसर्ग हो उसे प्रादी बहुव्रीहि समास कहते हैं।
उदाहरण
- नही है जिसके पास धन = निर्धन
- नहीं है रहम जिसमें = बेरहम
व्यतिहार बहुव्रीहि समास
जिस समास में घात-प्रतिघात सूचक के रूप में उपस्थित होते हैं वह व्यतिहार बहुव्रीहि समास कहलाते हैं।
उदाहरण
- मुक्के-मुक्के से जो लड़ाई हुई = मुक्कामुक्की
- लाठी-लाठी से जो लड़ाई हुई = लाठालाठी
व्याधिकरण बहुव्रीहि समास
सम्पूर्ण पद के प्रथम पद और द्वितीय पद दोनों में अलग अलग विभाक्तिया उपयोग की गयी हो तो वह व्याधिकरण बहुव्रीहि समास कहलाता है।
उदाहरण
- गगन को चूमने वाला = गगनचुम्बी
- रथ को चलाने वला = रथचालक
- सुर द्वारा रचित = सुरचित
तुल्ययोग बहुव्रीहि समास
इस समास में सह के द्वारा युक्त दुसरे का भी समान योग रहता है तुल्ययोग बहुव्रीहि समास कहलाता है।
उदाहरण
- पुरे परिवार के साथ = सहपरिवार
- पुत्रेण सह = सपुत्र
FAQs
बहुव्रीहि समास के कुछ उदाहरण हैं नीलकंठ, चतुर्भुज, सबल, आशुतोष, विषधर आदि।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- सपनों के गुब्बारे फोड़ते सुबह में कौन सा अलंकार है
- Ladke Ne Pustak Padhi Hai Kis Kaal Ka Udaharan Hai
- रघुपति राघव राजा राम में कौन सा अलंकार है
- Nishi Din Ka Arth Kya Hai – निशिदिन का अर्थ क्या है?