स्वागत है आपका हमारी इस अनेक प्रश्नों के उत्तरों से भरी हुई साईट पर जहा हम प्रतिदिन कई प्रश्नों के उत्तर देते हैं जो आपको परीक्षा से लेकर सामान्य ज्ञान बढाने तक में काम आते हैं इसी प्रकार आज हम सर्वनाम के कितने भेद होते हैं (Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain?) प्रश्न का उत्तर ले कर आये हैं जो अधिकतर परीक्षाओ में पूछा जाता आ रहा हैं।
सर्वनाम किसे कहते है?
संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है वह सर्वनाम कहलाते हैं। सर्वनाम का अर्थ होता है सब का नाम। उदाहरण से समझे तो – एक लड़का था उसके पास कार थी और वह बड़े से बंगले में रहता था। तो यहाँ लडका शब्द को दोबारा इस्तेमाल ना करते हुए वह शब्द का इस्तेमाल किया है इस जगह वह शब्द सर्वनाम कहलाएगा।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!सर्वनाम की परिभाषा
किसी वाक्य में एक संज्ञा शब्द को रोकने के लिए और साथ ही उस वाक्य में पाठक के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए जिन जिन शब्दों का उपयोग किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहा जाता है।
सर्वनाम के कितने भेद होते हैं – Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain?
सर्वनाम के छः भेद होते है।
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम
अगर किन्ही दो लोगो के बिच किसी तीसरे व्यक्ति की बात की जा रही हो वहां पुरुषवाचक सर्वनाम होता है।
पुरुषवाचक सर्वनाम के भी तीन प्रकार होते हैं जो निम्नलिखित है-
उत्तम पुरुष
जो बात कर रहा है यानिकी वक्ता उत्तम पुरुष कहलाता है उदाहरण – हम, मैं, मेरा, मुझको, हमारा, हमें, मुझे इत्यादि है।
मध्यम पुरुष
श्रोता को मध्यम पुरुष कहा जाता है। उदाहरण – तुम, तुम्हें, तेरा, तुम्हारा आदि है।
अन्य पुरुष
जिस तीसरे इंसान के बारे में बात की जा रही है उसे अन्य पुरुष सर्वनाम कहा जाता है।
उदाहरण – उसे, उसके, उसका, उसको, वह, आदि।
संबंधवाचक सर्वनाम
संबंधवाचक सर्वनाम का उपयोग किसी दूसरी संज्ञा और सर्वनाम से बीच संबंध दर्शाने के लिए होता है।
उदाहरण – यह वही कुता है जो सबको दुखी करता है। जो – सो, जिसका – उसका, इत्यादि संबंधवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आतेहैं।
निश्चयवाचक सर्वनाम
जिन वाक्यों में वस्तु, व्यक्ति या प्राणी के निकट या दूर होने का ज्ञान होता है वह निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते है।
निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण यह, वह , ये, वे आदि है।
- ये हमारा वाला बैग है और वह तुम्हारा वाला।
- वह कार जो खड़ी है, वह मेरी है।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
ऐसे वाक्य जिनमें निश्चित व्यक्ति, वस्तु या पदार्थ का ज्ञान ना हो अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
अनिश्चयवाचक सर्वनाम उदाहरण
- मुझे लगा वहां पर कोई है।
- उसे कुछ गाना है।
- कोई जा रहा है।
- मुझे बाज़ार से कुछ लेकर आना है
- कोई कुछ रख कर यहां चला गया है।
- देखने में कुछ ज्यादा लग रहा है।
प्रश्नवाचक सर्वनाम
जिन सर्वनाम शब्दों में प्रश्न होते हैं वे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते हैं, प्रश्नवाचक सर्वनाम का उपयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है।
- मोहन किताब किसने ली?क्या तुम्हारा रिजल्ट आ गया?
- भारत में आगरा कहाँ है?
- आपके घर पर कौन आया है?
- उतर प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन है?
निजवाचक सर्वनाम
किसी के द्वारा किसी वस्तु को अपना दर्शाया जाता है या खुद का दिखाया जाता है, तब वहां वक्ता द्वारा निजवाचक सर्वनाम का उपयोग किया जाता है। जेसा की हम जानते हैं कि निज का अर्थ होता है निजी, इसलिए इसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।
- मैं बहुत समय से आप से मिलना चाहता था।
- मैं यह सब अपने आप कर सकता हूँ।
- मैं अपनी काबिलियत से करूंगा।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –