क्या आप भी उधार मांगने वालो से परेशान है और आपने भी अपनी दूकान पर ”उधार मांग कर शर्मिंदा न करें” या “उधारी के लिए क्षमा” का एक साधारण सा पोस्टर लगा रखा है? लेकिन यह इतना कारगर नहीं सिद्ध हो रहा या ऐसा पोस्टर लगाने में आप सोचते हैं तो हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ मजेदार डायलॉग। इस पोस्ट में आपको बहुत से मजेदार डायलोग मिल जाएँगे जो आपसे उधार मांगने वाले को शर्मींदा कर देंगे और ना ही आगे से कोई आपसे उधार की मांग करेगा। तो पेश है आपके लिए बेहतरीन उधार बंद शायरी।
”उधार मांग कर शर्मिंदा न करें” के मजेदार विकल्प

उधार एक जादू है, हम आपको देंगे और आप गायब हो जाओगे।

उधार केवल आपके दादाजी के पिताजी के कहने पर ही दिया जाएगा।

कृपया उधार ना मांगे हम खुद लोन पर है।

कृपया उधार ना मांगे हमने खुद ले रखा है।

कृपा करके उधार ना मांगे पहले आप गिडगिडाएंगे और बाद में हम।

उधार केवल 90 साल से अधिक उम्र वाले को ही दिया जाएगा वो भी उनके पिताजी से पूछ कर।

उधार बंद है क्योकि वसूलने के लिए गुंडे नही है।

उधार बंद है क्योकि आपको बार बार फ़ोन करने के लिए बैलेंस नही है।

उधार बंद है क्योकि आपके घर के चक्कर लगाने के लिए गाड़ी नही है।

यह हमारी दूकान है अम्बानी की नही कृपया उधार ना मांगे।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Husband Wife Jokes: जब भिखारी दे गया पत्नी को ऐसी चीज़… पति भी हुआ शॉक!
- पति पत्नी के ये मजेदार चुटकुले पढ़कर आप भी हो जाएँगे लोटपोट
- मोटू पतलू कौन से चैनल पर आता है?