आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान बेहद जरुरी है क्योकि यह हर क्षेत्र में उपयोगी है तथा इससे समय की बचत भी होती है। कंप्यूटर के अनेको उपयोग है यह शिक्षा के लिए उपयोग किया जा सकता है, मनोरंजन के क्षेत्र में, कार्य क्षेत्रो में आदि। यदि आप इंग्लिश भाषा जानते हैं तो कंप्यूटर चलाना सीखना काफी आसान है और यदि कंप्यूटर में रुचि रखते हैं, कंप्यूटर सिखने के लिए सबसे पहले आपको बेसिक कंप्यूटर सीखना होगा। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि रीसायकल बिन क्या है हमें इसकी आवश्यकता क्यों है?
रीसायकल बिन क्या है हमें इसकी आवश्यकता क्यों है?
रीसायकल बिन विंडोज का एक खास फीचर है जो कंप्यूटर में एक फोल्डर की तरह होता है। जो आपके द्वारा गलती से या जानबूझ कर डिलीट किये गये आइटम्स को स्टोर कर के रखता है तथा सभी फाइलों को उनके मूल स्टोरेज लोकेशन पर पुनः प्राप्त करने में मदद करता है।
Recycle Bin को विंडोज़ 95 के बाद से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने लांच किया था। जब भी आप के द्वारा कोई फाइल डिलीट की जाती है तो उसे पूर्ण रूप से आपके सिस्टम से नही हटाया जाता है क्योकि हो सकता है की आपको उसकी भविष्य में जरूरत पड़ जाए या फिर आप उस फाइल को गलती से डिलीट कर बैठे है, इस कारण Recycle Bin का आप्शन दिया गया है ताकि ऐसी कंडीशन में आप अपने आवश्यक डाटा को खो ना दें। Recycle Bin के कई नाम है जैसे ट्रैश, ट्रैशकैन, या गार्बेज आदि। आप Recycle Bin से अपनी मर्जी से किसी भी आइटम को भविष्य में डिलीट कर सकते हैं अगर आपको लगता है की आपको उस डाटा की कभी अब जरूरत नही होगी।
रीसायकल बिन का महत्व
कंप्यूटर में कई तरह का मुख्य डाटा होता है और यदि वह गलती से डिलीट हो जाएँ तो काफी परेशानी आ सकती हैं और बहुत सी समस्याएँ खड़ी हो सकती है, कंप्यूटर में इसीलिए रीसायकल बिन नामक टूल दिया जाता है, जो डिलीट की गयी फाइल को स्वयं के पास संगृहीत रख लेता है और इस तरह की परेशानियों से यूजर की रक्षा करें।
सोचिये यदि किसी कम्पनी के कर्मचारी द्वारा गलती से यह डाटा डिलीट हो जाएँ कि इन्वेंटरी में कितना सामान है या किसी व्यक्ति के शादी के फोटो गलती से डिलीट हो जाए, तो कितनी समस्या आ सकती है। वैसे आज कल तो जरुरी डाटा को ड्राइव पर इन्टरनेट के माध्यम से सेव किया जाने लगा है ताकि भविष्य में उसे आसानी से प्राप्त किया जा सकें।
रीसायकल बिन का उपयोग कैसे करें?
रीसायकल बिन का उपयोग बहुत ही सिंपल है, बस आपको जरुरी स्टेप को फॉलो करना होता है। सबसे पहले आपको रीसायकल बिन फील्डर को ओपन करना होगा यदि आपको रीसायकल बिन का फोल्डर नहीं मिल रहा है तो आप विंडोज के बटन को प्रेस करना है और सर्च बार में जा कर रीसायकल बिन सर्च करना है। इसके बाद रीसायकल बिन ओपन हो जाएगा, अब आपको वहां वह सब मिल जाएगा जो आपने डिलीट करा है तथा आप जिस भी आइटम को रिस्टोर करना चाहते हैं उस पर जा कर राईट क्लिक करें यहाँ आपको रिस्टोर का आप्शन मिल जाएगा और रिस्टोर करने के बाद आपको वह आइटम उसी लोकेशन पर मिल जाएगा जहां से उसे डिलीट किया गया था। आप चाहे तो रीसायकल बिन से पहले उसकी लोकेशन देख ले फिर उसे रिस्टोर करें ताकि आपको उसकी तलाश न करनी पड़ें।
परमानेंट डिलीट कैसे करें?
अगर आप किस चीज को परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपको उस आइटम की भविष्य में जरूरत नहीं होगी क्योकि परमानेंट डिलीट करने की वजह से आप भविष्य में कभी भी उस आइटम को पुनः नहीं पा सकेंगे। परमानेंट डिलीट करने के लिए आपको इस आइटम को सिलेक्ट करना होगा जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं उसके बाद अपने कीबोर्ड पर शिफ्ट के साथ डिलीट प्रेस करना होगा ऐसा करने के बाद आपको Yes और No का आप्शन दिखाई देगा इसे Yes करें और आपका आइटम परमानेंट डिलीट ही जाएगा जो आपको रीसायकल बिन में भी नहीं मिलेगा।
रीसायकल बिन खाली करने की क्यों है जरूरत है?
रीसायकल बिन को समय-समय पर खाली करना पड़ता है क्योकि यदि रीसायकल बिन को खाली न किया जाएं तो वह आपके कंप्यूटर की स्टोरेज घेरे रखता है और आपकी स्टोरेज बेवजह की फुल हो सकती है, इसीलिए रीसायकल बिन में मौजूद items को समय समय पर डिलीट कर देना। इन आइटम्स को डिलीट करने से पहले चेक कर लें कि कुछ जरुरी दस्तावेज तो आपके रीसायकल बिन में मौजूद नहीं है। रीसायकल बिन के आइटम को डिलीट करने के लिए आइटम को सिलेक्ट करें तथा डिलीट प्रेस कर दें।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –