इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि रीसायकल बिन क्या है हमें इसकी आवश्यकता क्यों है?
रीसायकल बिन क्या है हमें इसकी आवश्यकता क्यों है?
रीसायकल बिन विंडोज का एक खास फीचर है जो कंप्यूटर में एक फोल्डर की तरह होता है जो आपके द्वारा गलती से या जानबूझ कर डिलीट किये गये आइटम्स को स्टोर कर के रखता है तथा सभी फाइलों को उनके मूल स्टोरेज लोकेशन पर पुनः प्राप्त किया जा सकें। Recycle Bin को विंडोज़ 95 के बाद से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने लांच किया था। जब भी आप के द्वारा कोई फाइल डिलीट की जाती है तो उसे पूर्ण रूप से आपके सिस्टम से नही हटाया जाता है क्योकि हो सकता है की आपको उसकी भविष्य में जरूरत पड़ जाए या फिर आप उस फाइल को गलती से डिलीट कर बैठे है इस कारण Recycle Bin का आप्शन दिया गया है ताकि ऐसी कंडीशन में आप अपने आवश्यक डाटा को खो ना दें। Recycle Bin के कई नाम है जैसे ट्रैश, ट्रैशकैन, या गार्बेज आदि। आप Recycle Bin से अपनी मर्जी से किसी भी आइटम को भविष्य में डिलीट कर सकते हैं अगर आपको लगता है की आपको उस डाटा की कभी अब जरूरत नही होगी।
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करेंकुछ और महत्वपूर्ण लेख –