Microsoft ke CEO Kaun Hai

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ कौन है – Microsoft ke CEO Kaun Hai?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

माइक्रोसॉफ्ट विश्व के जानी-मानी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में बिग फाइव कहे जाने वाले अमेज़न, एप्पल, फेसबुक और गूगल में से एक है। माइक्रोसॉफ्ट का मुख्य कार्यालय अमेरिका के रेमिंगटन, वाशिंगटन में स्थित है। इसकी 100 से अधिक देशों में फैली शाखाओं में 181000 से अधिक कर्मचारी काम करते है। कंपनी मुख्य रूप से कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का काम करती है। इसकी स्थापना 04 अप्रेल 1975 में बिल गेट्स और पॉल एलन द्वारा की गयी थी। कंपनी इन्टरनेट एक्स्प्लोरर, इन्टरनेट एज, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस,एक्स बॉक्स, स्काईप, बिंग आदि उत्पाद भी बनाती है। आइये जानते है की माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ कौन है?

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ कौन है?

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्या नडेला है। नडेला मूल रूप से हैदराबाद (वर्तमान के तेलंगाना ), भारत के रहने वाले है। उनके पिता भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के रूप में कार्य करते थे।

सत्या ने अपने प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद से ही पूरी की है। उसके बाद वर्ष 1988 में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्णाटक से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग) किया है। वर्ष 1990 में विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस की उपाधि प्राप्त की।

सन 1992 से सत्या ने माइक्रोसॉफ्ट के लिए काम करना प्रारंभ किया और जल्द ही उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में एक लीडर के रूप में अपनी पहचान बना ली। नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के कई प्रमुख प्रोजेक्ट का नेतृत्व किया है जिसमें कंपनी को क्लाउड कंप्यूटिंग की दुनिया में सबसे बड़े क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में खड़ा किया है। इसके अलावा उन्होंने ऑनलाइन सर्विसेज डिवीजन में R&D विभाग, माइक्रोसॉफ्ट के 19 बिलियन डॉलर के सर्वर टूल्स बिजनेस में भी काम किया है।

04 फरवरी 2014 को सत्या नडेला ने स्टीवन एंथोनी “स्टीव” बाल्मर के स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया। नडेला के सीईओ बनने के बाद से ही कंपनी ने क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में अधिक ध्यान देना शुरू किया।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment