बिजली से चलने वाली सीढ़ी को क्या कहते हैं

बिजली से चलने वाली सीढ़ी को क्या कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज आप जानेंगे कि बिजली से चलने वाली सीढ़ी को क्या कहते हैं?

बिजली से चलने वाली सीढ़ी को क्या कहते हैं?

बिजली से चलने वाली सीढ़ी चलसोपान या एस्कलेटर (Escalator) कहते हैं, आपने अधिकतर यह सीढ़ी मॉल्स में देखी होगी। इस सीढ़ी का फायदा यह है कि इस पर मात्र खड़े होने से ही आप नीचे से ऊपर या ऊपर से नीचे पहुच सकते हैं, इन सीढियों पर आपको कदम आगे बढाने की जरूरत नही होती है, यह इलेक्ट्रिक सीढियां है जो दाँतेदार चेन (chain) पथ से लगी हुई होती है तथा कई अधिक लोगो को एक बार में ऊपर नीचे कर सकती है। इन सीढ़ियों की गति 90 से लेकर 100 फुट प्रति मिनट तक हो सकती है। आधुनिक होते इस युग में इंसान खुद को इतना आराम देने की सोचता है कि वह हर वस्तु को ऑटोमेटिक कर रहा है। Escalator का उपयोग आगे के समय में और अधिक बढ़ने वाला है आज इनका उपयोग एयरपोर्ट तथा मॉल्स में अधिक होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment