इंग्लिश भाषा का महत्व इतना बड़ चुका है कि हम हिंदी के शब्दों को भूलते जा रहे हैं, हर जगह इंग्लिश को महत्व दिया जाता है जिस वजह से हिंदी के शब्दों का उपयोग कम होता जा रहा है और हम उन्हें भूलने लगे हैं। यह बात गणित के अंको पर भी लागु होती है क्योकि बच्चो को बचपन से गणित के अंको का ज्ञान इंग्लिश में ही कराया जाता है और वे यह नही जान पाते है कि इन्हें हिंदी में क्या कहते हैं या फिर समय के साथ साथ भूल जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो यह आम बात है क्योकि हम इंग्लिश के अंको का ही उपयोग करते हैं जिस वजह से हमे हिंदी में अंको को लिखते नही आ पाता है। हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है पर इसके ही ज्ञान में कमी होती जा रही है हम हिंदी से ज्यादा इंग्लिश को प्राथमिकता देते हैं पर ऐसा करने का कारण यह है कि वर्तमान में पूरा विश्व आपस ने जुड़े रहने के लिए एक भाषा का सहारा लेता है और वो भाषा इंग्लिश बन चुकी है। आगे इस लेख में आप जानेगे कि 48 हिंदी में कैसे लिखते हैं।
48 हिंदी में कैसे लिखते हैं?
48 (Forty-Eight) को हिंदी में अड़तालीस (४८) लिखते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –