99 हिंदी में कैसे लिखा जाता है?


बच्चों को बचपन से ही गिनती का ज्ञान कराया जाता है ताकि आगे चल कर उन्हें किसी प्रकार की समस्या न आये और वह आसानी से गणित को सिख सके और उसका उपयोग कर सके। गणित एक महत्वपूर्ण विषय है, गणित के बिना इस संसार की कल्पना करना मुश्किल है। इसीलिए बचपन से ही बच्चो को गणित के विषय के बारे में पढ़ाना प्रारम्भ कर दिया जाता है। गणित की पढ़ाई की शुरवात गिनती और जोड़ घटाव के साथ होती है, सबसे पहले 1 से 10 तक गिनती सीखी जाती है फिर 100 तक। अगर आप जानना चाहते है कि 99 हिंदी में कैसे लिखा जाता है तो इस पोस्ट से आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा।

99 हिंदी में कैसे लिखा जाता है?

99 को हिंदी में निन्यानवे (९९) लिखा जाता है। तथा इंग्लिश में Ninety-Nine (नाइंटी नाइन) लिखा जाता है।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment