किंगमेकर किसे कहा जाता है

किंगमेकर किसे कहा जाता है?

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

क्या आप जानना चाहते है कि किंगमेकर किसे कहा जाता है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ियेगा इसमें आपको आसान शब्दों में यह बताया गया है कि किंगमेकर किसे कहते हैं?

किंगमेकर किसे कहा जाता है

किंग मेकर एक इंग्लिश शब्द है जो दो शब्दों से मिल कर बना है, किंग और मेकर यहा किंग का अर्थ होता है राजा तथा मेकर का अर्थ होता है बनाना। इसके नाम से ही सिद्ध होता है कि जो अपनी कुशलता तथा बुद्धि से किसी को राजा बनाता है स्वयं नही बनता है वो किंगमेकर कहलाता जाता है। राजा बनाने का अर्थ केवल सत्ता दिलवाना ही नही है किसी की पहचान बढ़ाना भी है, जैसे यदि उदाहरण से समझा जाए तो चाणक्य को किंग मेकर कहा जा सकता है क्योकि वे कभी भी खुद अपनी बुद्धि का प्रयोग कर राजा नही बने थे वे हमेशा दुसरो को राजा बनाने में सहयोग करते थे। किंग मेकर बनना बहुत से लोगो की प्रवत्ति होती है वे खुद शोहरत नही चाहते है पर किसी को उस मुकाम तल पहुचाने के लिए मेहनत करते हैं, किसी भी इन्सान के सफल होने के पीछे कुछ इस तरह के सकारात्मक विचारों वाले लोग ही होती है जो उन्हें किसी पद को हासिल करने में मदद करते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment