जड़ी बूटी का राजा कौन है

जड़ी बूटी का राजा कौन है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

बीमारियों से लड़ने के लिए पूराने समय से ही जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता हैं। आज के आधुनिक युग में अनेक प्रकार की मेडिसिन और उपकरण उपलब्ध है और यह जड़ी बूटियों के मुकाबले जल्दी असर दिखाते हैं जिस वजह से इनका उपयोग अधिक किया जाता हैं आपातकाल में भी इनका प्रयोग किया जाता है। हमारे पूर्वजो ने बहुत सी ऐसी जड़ी बूटियां खोज निकाली है जो बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद तो करती है पर कुछ जड़ी बूटियां ऐसी भी है जो प्रतिदिन लेने से हमें बीमार होने से बचाती भी है । क्या आप जानते है कि जड़ी बूटी का राजा कौन है अगर नही तो आइये जानते है इस सवाल का जवाब ।

जड़ी बूटी का राजा कौन है?

भृंगराज को जड़ी बूटी का राजा कहा जाता है। भृंगराज एक ऐसा ओषधिय पोधा है जो बहुत सी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।

इसके अत्यधिक उपयोगी होने के कारण इसे जड़ी बूटी का राजा कहा जाता है। भृंगराज में  एंटी-ऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर को हानि पहुचानें वाले तत्वों से लड़ता है और हमारेअंगो की रक्षा करता है।

भृंगराज के फायदे

भृंगराज (bhringraj) का सेवन करने से बहुत सी त्वचा सम्बन्धी बीमारी और विकारों से राहत मिलती हैं। भृंगराज शरीर की IMMUITY को भी बढाता है । भृंगराज के सेवन से लीवर भी मजबूत होता है ।

भृंगराज (bhringraj) पेट से जुड़ी हुई समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है जैसे अपच, एसिडिटी, कब्ज आदि । बालो के लिए भृंगराज का उपयोग बहुत ही फायदेमंद होता है यदि बाल अत्यधिक् गिर रहे हैं और बाल से सम्बन्धी कुछ समस्या है तो भृंगराज (bhringraj) का उपयोग करना चहिये । भृंगराज का तेल और पाउडर दोनों आते है जिन्हे आप उपयोग कर सकते हैं।

भृंगराज के अन्य नाम

  • मॉकहैंड
  • भांगड़ा
  • फॉल्स डेज़ी
  • मार्कव
  • केसुति
  • माका
  • थिसल्स
  • ट्रेलिंग एक्लीप्टा
  • बाबरी
  • अंगारक

FAQs

भृंगराज के क्या क्या फायदे है?

भृंगराज (bhringraj) पेट से जुडी हुई समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है जैसे अपच, एसिडिटी, कब्ज आदि । बालो के लिए भृंगराज का उपयोग बहुत ही फायदेमंद होता है

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment